भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक में इंदिरा गांधी के किरदार में विद्या बालन नजर आ सकती हैं.
इस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे मनीष शर्मा ने अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' से बातचीत करते हुए कहा, ' विद्या बालन को स्क्रिप्ट पसंद आई है लेकिन वह अभी तक इस फिल्म को करने के लिए राजी नहीं हुई हैं क्योंकि इस फिल्म को बनाने के लिए बहुत सारी एहतियात बरतने की जरूरत है. इसके अलावा अभी तक गांधी परिवार के द्वारा स्क्रिप्ट को मंजूरी नहीं मिली है.'
फिल्म में इंदिरा गांधी के जन्म से मृत्यु तक की कहानी को दर्शाने की बात की गई है. डायरेक्टर मनीष आगे कहते हैं, 'मैं लगभग 8 महीनो से गांधी परिवार और सोनिया जी के संपर्क में हूं. उन्हें पता है की मैं यह फिल्म बनाना चाहता हूं. जब मैंने विद्या को यह स्क्रिप्ट सुनाई तो उनका सवाल था की मैं यह फिल्म कैसे बनाऊंगा? आपके पास मंजूरी भी नहीं है तो मैंने कहा की गांधी परिवार से बातचीत का सिलसिला जारी है बस मंजूरी का इन्तजार कर रहा हूं.'
इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही एक इवेंट के दौरान विद्या बालन ने इंदिरा गांधी का किरदार अदा करने की मंशा जाहिर की थी.