लॉकडाउन में होने की वजह से फिल्म मेकर्स का अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर अपनी फिल्में रिलीज करने का सिलसिला चल निकला है. गुलाबो सिताबो के बाद अब विद्या बालन स्टारर फिल्म शकुंतला देवी बायोपिक का प्रीमियर अब सिनेमाघरों के बजाए अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है.
इस फिल्म में विद्या, ह्यूमन कंप्यूटर मानी जाने वाली गणितज्ञ शकुंतला देवी के रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म जल्द ही रिलीज होगी. हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है. अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म शकुंतला देवी का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है.
अमेजन प्राइम वीडियो ने इस बात का ऐलान किया है और बताया है कि शकुंतला देवी बायोपिक को 200 देशों और क्षेत्रों के खास मेम्बर्स के लिए विशेष रूप से प्रीमियर किया जाएगा.IT'S OFFICIAL... #ShakuntalaDevi - starring #VidyaBalan and #SanyaMalhotra - to premiere on #Amazon Prime Video... Directed by Anu Menon... Produced by Sony Pictures Networks Prod and Abundantia Entertainment. #ShakuntalaDeviOnPrime pic.twitter.com/dVDu4wYUZ8
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2020
शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित
बता दें कि ये फिल्म शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है, जो सेकंड के भीतर अविश्वसनीय रूप से कठिन से कठिन सवाल को चुटकी में सुलझा लेने के लिए प्रसिद्ध है. इस फिल्म में विद्या बालन संग सान्या मल्होत्रा ने भी काम किया है. सान्या इस फिल्म में शकुंतला देवी की बेटी की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. साथ ही अमित साध और जिस्शु सेनगुप्ता भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.शकुंतला देवी बायोपिक का निर्देशन अनु मेनन ने किया है और इसे लिखा भी उन्होंने ही है. इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है. कहानी को अनु मेनन और नयनिका महतानी ने लिखा है, जबकि डायलॉग इशिता मोइतरास ने लिखे हैं.
अमेजन प्राइम पर होगा गुलाबो सिताबो का वर्ल्ड प्रीमियर, रिलीज डेट का ऐलान
तारक मेहता...के डायरेक्टर ने बनाई शॉर्ट फिल्म, दिया बड़ा मेसेज
याद दिला दें कि आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो भी अमेजन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज हो रही है. इस बात का ऐलान गुरूवार को हुआ था. डायरेक्टर शूजित सरकार की ये फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम पर आएगी.