scorecardresearch
 

स्ट्रगल के दिनों में विद्या बालन- 'रिजेक्शन झेला, हर रात रोकर सोती थी'

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हैं. उन्होंने परिणीता से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में शानदार काम के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद भूल भूलैया, द डर्टी पिक्चर ने विद्या को बड़ी पहचान दिलाई. 2017 में तुम्हारी सुलु से विद्या ने फिर साबित किया कि वे क्यों दूसरी अभिनेत्रियों से अलग हैं. हालांकि विद्या ने अपने इस सफर में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हैं. उन्होंने परिणीता से बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में शानदार काम के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद भूल भूलैया, द डर्टी पिक्चर ने विद्या को बड़ी पहचान दिलाई. 2017 में तुम्हारी सुलु से विद्या ने फिर साबित किया कि वे क्यों दूसरी अभिनेत्रियों से अलग हैं. हालांकि विद्या ने अपने इस सफर में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं.

एक समय ऐसा भी था जब एक्ट्रेस को काफी स्ट्रगल करना पड़ा. मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में विद्या ने अपने स्ट्रगलिंग के दिनों को याद करते हुए बताया, "नॉन फिल्मी बैकग्राउड से आने के कारण मुझे नहीं पता था एक्ट्रेस बनने के लिए मुझे क्या करना होगा. लेकिन मैं एक्ट्रेस बनना चाहती थी. मुझे मेरी फैमिली की चिंता थी, हालांकि, उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया."

Advertisement

"लेकिन ये उनके लिए एक राहत की तरह होगा जब मेरा पहला टीवी शो, ला बेला, कुछ महीनों के बाद बंद हो गया. उन्होंने सोचा होगा चलो, अभी भूत उतर जाएगा."

विद्या ने कहा- "मैंने लगातार तीन साल रिजेक्शन झेला. और ऐसे दिन थे जब रोते-रोते सोया करती थी. लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी. अगली सुबह, मैं मुस्कुराई और उम्मीद थी कि कुछ अच्छा होगा. और फिर मैंने परिणीता की."

वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हो रही मिशन मंगल में नजर आने वाली हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. फिल्म में विद्या के अलावा अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं.

जगन शक्ति ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन किया जा रहा है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन की भूमिका काफी अहम् बताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement