scorecardresearch
 

बॉबी जासूस में शोभा कपूर के वेश में हैं विद्या बालन

बॉबी जासूस में विद्या बालन कई अवतारों में नजर आ रही हैं. यह सारे वेश उन्होंने फिल्म में बतौर जासूस धरे हैं. फिल्म में वे एक जगह बड़ी टीवी प्रोड्यूसर भी बनी हैं, जिसके साथ हर कोई काम करने की हसरत रखता है.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

बॉबी जासूस में विद्या बालन कई अवतारों में नजर आ रही हैं. यह सारे वेश उन्होंने फिल्म में बतौर जासूस धरे हैं. फिल्म में वे एक जगह बड़ी टीवी प्रोड्यूसर भी बनी हैं, जिसके साथ हर कोई काम करने की हसरत रखता है. उनका लुक और कैरेक्टर हूबहू शोभा कपूर जैसा है. उनके कैरेक्टर का नाम भी मखिला कपूर है.

विद्या बालन को एकता कपूर और शोभा कपूर के काफी करीब माना जाता है. उन्होंने उनके साथ द डर्टी पिक्चर जैसी हिट फिल्म भी दी है. खास यह कि विद्या ने ये लुक 122 ट्राइ किए गए लुक्स में से चुना है. जब फिल्म से जुड़े सूत्रों से संपर्क साधा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया कि फिल्म में विद्या ने एक टीवी प्रोड्यूसर का वेश धरा है. देखें विद्या की यह मेहनत क्या रंग लाती है.

Advertisement
Advertisement