scorecardresearch
 

शकुंतला देवी का टीजर रिलीज, फर्स्ट लुक में दिखा विद्या बालन का अलग अंदाज

मिशन मंगल जैसी हिट फिल्म देने के बाद अब एक्ट्रेस विद्या बालन एक नई फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं. गणित की जादूगर शकुंतला देवी पर बन रही फिल्म का टीजर और फिल्म से विद्या का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
शकुंतला देवी फर्स्ट लुक
शकुंतला देवी फर्स्ट लुक

Advertisement

मिशन मंगल जैसी हिट फिल्म देने के बाद अब एक्ट्रेस विद्या बालन एक नई फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं. गणित की जादूगर शकुंतला देवी पर बन रही फिल्म का टीजर और फिल्म से विद्या का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.

विद्या बालन ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर किया है. टीजर में शकुंतला देवी का इंट्रोडक्शन दिया गया है. साथ ही उनके हुनर का परिचय भी है.

यूं तो फिल्मों में विद्या को ज्यादातर साड़ी, ड्रेस और सलवार सूट में देखा जाता है, लेकिन इस बार साड़ी में होने के बावजूद, विद्या बालन डिफरेंट नजर आ रही हैं. बॉब हेयरकट और साड़ी में विद्या काफी हद तक शकुंतला देवी की तरह नजर आ रही हैं. इससे पहले विद्या ज्यादातर लंबे बालों वाले किरदार में ही नजर आई हैं.

Advertisement

कौन है ये शकुंतला देवी?

शकुंतला देवी भारतीय लेखिका और मेंटल कैलकुलेटर थीं. दिमाग में ही सब कुछ कैलकुलेट कर लेने की अद्भुत क्षमता की वजह से वे ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर थीं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी उनका नाम दर्ज है.

View this post on Instagram

=> Shakuntala Devi was an Indian #writer and #mental calculator, popularly known as the "human computer". => Her #talent earned her a place in the 1982 #edition of The #Guinness Book of World Records. => She was born on 4 November 1929 Bangalore, #Mysore State, British India and died on 21 April 2013 Bangalore, Karnataka, India. => Besides she was also a Social worker. => She wrote the #book The #World of Homosexuals, which is considered the #first study of homosexuality in India. #generalknowledge #humancomputer #shakuntaladevi #getsetflyscience #computer #legend #bangalore #karnataka #indian #india #humancalculator #calculator #mysoreuniversity #hardworking #legend #guinnessbookofworldrecords #socialworker #maths #master #arithmetic #multiplication #rip

A post shared by I am ,"SanyaM" an ATHEIST. (@follower_of_albert_einstein) on

इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन कर रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अनु ने कहा कि वे शकुंतला देवी से हमेशा प्रभावित रही थीं. अनु का मानना है कि शकुंतला देवी एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी महिला थीं, जो समय से आगे और खुद के उसूलों पर चलती थीं.

Advertisement

मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में विद्या ने भी शकुंतला देवी बायोपिक के प्रति उत्साह जाहिर किया था. उन्होंने कहा था- मुझे उनकी आकर्षक पर्सनैलिटी और जिंदगी ने अपनी ओर आकर्ष‍ित किया.

View this post on Instagram

Jab jab koi bolega ki ladkiyaan scientist nahi ho sakti, tab tab #MissionMangal ki misaal di jaayegi. A big salute to the Mars brigade! @akshaykumar @taapsee @aslisona @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari #HopeProductions #JaganShakti @foxstarhindi

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

विद्या की पिछली फिल्म मिशन मंगल बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, नित्या मेनन, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मन जोशी से सजी इस फिल्म में विद्या का किरदार अहम है. उन्होंने एक साइंटसिस्ट का रोल प्ले किया है जिनके होम साइंस आइडिया से मिशन मंगल को पूरा करने में सफलता मिलती है.

Advertisement
Advertisement