scorecardresearch
 

VIDEO: जब करण ने विद्या बालन से पूछे पर्सनल सवाल, क्या मिला जवाब?

विद्या बालन अपने बेहतरीन अदाकारी, बोल्ड अंदाज और बेबाक बयानों के चलते पहचानी जाती है. हाल ही में तुम्हारी सुलु एक्ट्रेस ने करण जौहर के रेड‍ियो शो 'करण कॉल‍िंग' में अपने बैडरूम सीक्रेट खोले.

Advertisement
X
व‍िद्या बालन
व‍िद्या बालन

Advertisement

विद्या बालन अपने बेहतरीन अदाकारी, बोल्ड अंदाज और बेबाक बयानों के चलते पहचानी जाती है. हाल ही में तुम्हारी सुलु एक्ट्रेस ने करण जौहर के रेड‍ियो शो 'करण कॉल‍िंग' में अपने बैडरूम सीक्रेट्स बताए. करण जौहर का शो इश्क के कई रंग थीम पर आधारित था.

करण ने विद्या से बेडरूम पर रेपिड फायर राउंड शुरू किया. इस दौरान उन्होंने पहला सवाल किया कि बेडरूम में लाइट्स खुली रखना पसंद करती हैं या बंद, इस पर विद्या का जवाब था कि उन्हें डिम लाइट (हल्की रोशनी) पसंद है. करण जौहर ने दूसरा सवाल किया कि बेडरूम में म्यूजिक या कैंडिल? इस पर विद्या हंसते हुए जवाब दिया कि दोनों.

करण जौहर ने तीसरा सवाल पूछते हुए कहा व‍िद्या अब बात करते हैं बेडशीट्स की. सो क्या है पसंद? कॉटन या सिल्क? विद्या का जवाब था, हमेशा कॉटन. फ‍िर व‍िद्या जोर से ठहाके लगाते हुए कहा कि कि सिल्क कपड़े का मुझे अंदाजा नहीं. करण ने चौथा सवाल किया कि एक्ट खत्म होने के बाद चॉकलेट, ग्रीन टी या एक और राउंड?' तो विद्या ने इस सवाल जवाब दिया- पानी.

Advertisement

जब नेहा के शो पर विद्या ने खोले राज

विद्या बालन ने पिछले दिनों नेहा धूपिया के टॉक शो पर भी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की थी. नेहा ने पूछा था कि क्या शादी के भी कोई साइड इफेक्ट्स होते हैं? तो विद्या ने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कुछ भी अनुभव किया है. मेरा नाम नहीं बदला, मैं ये होने ही नहीं दिया. बस मेरा एड्रेस बदल गया है लेकिन वो भी एक अच्छे कारण के लिए. मैं पहले कभी किसी के साथ नहीं रही हूं तो मैं ये सोचती थी कि किसी के साथ एक जगह को कैसे बाटूंगी. लेकिन ये सब अब बहुत अच्छा है क्योंकि हम लगभग एक जैसे ही हैं.

बता दें करण जौहर का रेडिया शो रेड‍ियो चैनल ISHQ 104.8 FM पर आता है. इस शो में करण बतौर लवगुरू लोगों की पर्सनल लाइफ से जुड़ी तमाम उलझनों को सुलझाते हैं. बतौर रेड‍ियो जॉकी करण जौहर के इस शो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement