scorecardresearch
 

विद्या बालन ने सिखाया ब्लाउज पीस और रबर बैंड से मास्क बनाना, देखें वीडियो

एक्ट्रेस विद्या बालन ने होम मेड फेस मास्क बनाने का ट्यूटोरियल शेयर किया है. इस वीडियो में विद्या ने ब्लाउज पीस और दो रबर बैंड का इस्तेमाल कर मास्क तैयार किया है.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

Advertisement

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आदेश दिया है. इसके अलावा हैंडवॉश करना और बाहर जाने पर मास्क का उपयोग करने की भी सख्त हिदायत दी गई है. ऐसे में कई लोग दुकानों में मास्क नहीं मिलने से परेशान हैं. लेकिन घबराइए नहीं, आप घर में रहकर भी मास्क बना सकते हैं. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने होम मेड मास्क बनाने का तरीका शेयर किया था. अब बारी है विद्या बालन की.

जी हां, एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी फेस मास्क बनाने का ट्यूटोरियल शेयर किया है. उन्होंने होम मेड मास्क बनाने का बड़ा ही आसान तरीका सुझाया है. इस वीडियो में विद्या ने ब्लाउज पीस और दो रबर बैंड का इस्तेमाल कर मास्क तैयार किया है. उन्होंने लोगों से कहा कि वे घर में रखे कपड़ों से फेस मास्क बना सकते हैं. चाहे वो दुपट्टा हो, साड़ी हो या फिर ब्लाउज पीस, खुद की सुरक्षा के लिए लोग इन आसान तरीकों से घर में बैठ-बैठे मास्क बना सकते हैं. मास्क तैयार करने के बाद विद्या ने लोगों से कहा- 'अपना देश अपना मास्क'.

Advertisement

View this post on Instagram

#ApnaDeshApnaMask #HomeMadeMasks @apnamask @startupsvscovid P.S:Ek purani saree ko kar bahut saare masks ban sakte hain.

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

लोगों ने उनके मास्क वाले इस आइडिया की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- 'ये मेरा विद्या बालन मास्क है.' वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'धन्यवाद इस शानदार आइडिया के लिए'. कुछ दिनों पहले चार्ली चैपलिन के बर्थडे पर विद्या ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे चार्ली चैपलिन बनीं नजर आईं थी.

रामायण का हिस्सा थीं आयुष्मान खुराना की सास? पत्नी ताहिरा कश्यप ने बताया सच

17 महीने की हुई नेहा-अंगद की बेटी, एक्टर ने शेयर किया मजेदार वीडियो

ये है विद्या का अपकमिंग प्रोजेक्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो विद्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट में शकुंतला देवी है. यह गण‍ितज्ञ शकुंतला देवी की बायोग्राफी है जिसमें विद्या शकुंतला का लीड रोल निभाती नजर आएंगी. फिल्म के पोस्टर में विद्या हुबहू शकुंतला देवी के लुक में नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement