एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बॉबी जासूस’ के प्रचार में व्यस्त हैं, लेकिन वह जल्द सलमान खान की फिल्म ‘किक’ का भी प्रचार करेंगी. विद्या ‘बॉबी जासूस’ के लिए एक ब्लॉग अपटेड करती रही हैं और वह जल्द ही ब्लॉग पर ‘किक’ के बारे में घोषणा करेंगी.
विद्या ने एक बयान में कहा, ‘जैसा कि मैंने वादा किया था, मैं सबके लिए बॉलीवुड की गपशप और खबरें जुटा रही हूं. इस बार, मैं सलमान की फिल्म ‘किक’ से संबंधित कयासों को लेकर बहुत उत्सुक थीं.’
उन्होंने कहा, ‘मीडिया ने कुछ समय तक ‘किक’ के बारे में खबरें लिखीं और हाल में यह बहुत आसानी से सबसे चर्चित विषय बन गया. इसलिए, मैंने इस बारे में जांच करने का निर्णय लिया.’
वह ब्लॉग www.bobbyjasoos.tumblr.com पर इस बारे में खबरें साझा करेंगी और बड़ी घोषणा करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है.