अभिनेत्री विद्या बालन, सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित आने वाली फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में अभिनय के लिए तैयार हैं.
टी-सीरीज की अध्यक्ष प्रिया गुप्ता ने मंगलवार को ट्विटर पर बताया, 'तुम्हारी सुलु में विद्या बालन अभिनीत फिल्म पर गर्व है. यह सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित है. टी-सीरीज एंड एलीपसीस एंटरटेंमेंट द्वारा निर्मित है.'
Proud to present #TumhariSulu starring @vidya_balan. Directed by @sureshtriveni. Producers @TSeries & @EllipsisEntt pic.twitter.com/4TdNUb7HOr
— Priya Gupta (@priyagupta999) November 29, 2016
प्रिया गुप्ता ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी. एलिपसीस एंटरटेंमेंट द्वारा जारी बयान के मुताबिक, विद्या बालन के साथ 'तुम्हारी सुलु' की घोषणा से उत्साहित हूं. टी सीरीज और निर्देशक सुरेश त्रिवेणी के साथ काम को लेकर रोमांचित हैं.