scorecardresearch
 

गीता बाली के लुक में 'एक अलबेला' प्रमोट करेंगी विद्या बालन

विद्या बालन हमेशा अपने बेहतरीन अभि‍नय से जानी जाती हैं. मराठी फिल्म एक 'अलबेला' में भी विद्या बेहतरीन किरदार निभाती नजर आएंगी.

Advertisement
X
मराठी फिल्म एक 'अलबेला' में नजर आएंगी विद्या बालन
मराठी फिल्म एक 'अलबेला' में नजर आएंगी विद्या बालन

Advertisement

विद्या बालन बॉलीवुड की उन पहली हीरोइनों में से है जिन्होंने फिल्म के लुक में ही फिल्म प्रमोट करने का चलन शुरू किया है. सबसे पहले उन्होंने 'द डर्टी पिक्चर' की सिल्क स्मिता बनकर फिल्म को प्रमोट किया था और फिर कहानी का प्रचार उन्होंने प्रेग्नेंट महिला बनकर फिल्म का प्रचार किया और उसके बाद 'बॉबी जासूस' में भी उन्होंने कैरेक्टर बनकर ही फिल्म को प्रमोट किया था.

सूत्र बताते हैं कि मराठी फिल्म 'एक अलबेला' का प्रचार वे गीता बाली के लुक में ही करेंगी. फिल्म में वे स्पेशल अपियरेंस में नजर आएंगी. फिल्म भगवान दादा की जिंदगी पर आधारित है. वे भोली सूरत दिल के खोटे गाने को गीता बाली के लुक में प्रमोट करेंगी.

सूत्र कहते हैं, 'विद्या फिल्म में स्पेशल अपियरेंस में हैं और वे दो गानों में नजर आएंगी. वे अपने करियर के उफान पर चल रही गीता बाली के किरदार को पेश करेंगी. प्रचार की शुरुआत गीता बाली के लुक के साथ होगी.'

Advertisement
Advertisement