खबरों के बाजार में एक नई खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस विद्या बालन आने वाली फिल्म 'निया' में बिपाशा बसु को रिप्लेस करने वाली हैं.
लेकिन विक्रम फड़नीस से हुई खास बातचीत में इस खबर को महज एक अफवाह बताया है. विक्रम ने कहा, 'यह बस एक अफवाह है, कुछ अरसे पहले प्रियंका का नाम भी सामने आ रहा था और अब विद्या का, मैं अगर किसी के साथ कॉफी पी रहा हूं इसका मतलब ये नहीं कि वहां फिल्म की बातें ही हो रही हों, प्लीज इन अफवाहों पर ना जाएं, मैं खुद ही सही समय पर घोषणा कर दूंगा. आशा है की इस साल के अंत तक यह फिल्म पूरी कर लूं. डिजाइनर विक्रम बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर इस फिल्म के जरिए कदम रखने जा रहे हैं.
कुछ अरसे पहले नवंबर 2014 में विक्रम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिपाशा बसु और राणा डग्गुबत्ती के साथ इस फिल्म का एलान किया था. उन्होंने इस फिल्म के नाम 'निया' का मतलब जिंदगी को भरपूर जीना बताया था. विक्रम के अनुसार इस फिल्म की कहानी भी हर फ्रेम में जिंदगी को भरपूर जीना सिखाती है.