scorecardresearch
 

37 की हुईं विद्या विद्या बालन, अस्पताल से मिली छुट्टी

विद्या बालन को जन्मदिन पर और नए साल के मौके पर मिली अस्पताल से छुट्टी.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन नए साल के पहले दिन 37 साल की हो गई हैं और जन्मदिन और नए साल पर उन्हें अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है, जिसके बाद वह घर लौट आई हैं.

Advertisement

उन्हें पीठ के निचले हिस्से में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सा जांच में उन्हें किडनी पथरी में आशंका जताई गई. विद्या ने गुरुवार देर रात प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं भी दीं. विद्या ने ट्वीट किया, 'जन्मदिन पर घर लौटकर खुश हूं. सभी को प्यार, प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. सभी को 2016 की शुभकामनाएं.'

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता विद्या ने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ नए साल के जश्न की तैयारियां की थीं. वह विदेश जाने वाली थीं, लेकिन पीठ के निचले हिस्से में अचानक तेज दर्द होने के कारण उन्हें अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

इनपुट: IANS

Live TV

Advertisement
Advertisement