फिल्म एक्ट्रेस विद्या बालन ने पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की जीवनी पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका का प्रस्ताव मिलने की बात पर चुप्पी साध ली है.
विद्या ने कहा कि उन्हें बहुत सी बायोपिक फिल्मों के प्रस्ताव मिले हैं. विद्या से बेनजीर की जीवनी पर आधारित फिल्म के बारे में पूछे गए सवाल पर उनका जवाब था, 'मैंने भी सुना है कि इस साल मैं कुछ फिल्मों में काम कर रही हूं, लेकिन मुझे असल में कुछ भी पता नहीं है.कई सारी जीवनी आधारित फिल्मों के ऑफर मुझे मिले हैं.' विद्या ने कहा, 'अभी मैंने कुछ भी फैसला नहीं किया है, इसलिए किसी भी बायोपिक फिल्म के बारे अभी कुछ नहीं कहना चाहती हूं.'
विद्या को 2011 में आई फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में सिल्क स्मिता का किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया.
इनपुट: IANS