scorecardresearch
 

बुरी लड़की के किरदार में नजर आयेंगी विद्या बालान

पर्दे पर बनी अपनी सौम्य छवि को तोड़कर अभिनेत्री विद्या बालान ने अपनी आगामी फिल्म ‘इश्किया’ में बुरी लड़की का किरदार परदे पर जीया है. विद्या बालान ने कहा कि उनको ‘‘अतिकामुक’’ बुरी लड़की का चरित्र निभाते हुए बेहद मजा आया.

Advertisement
X

{mosimage}पर्दे पर बनी अपनी सौम्य छवि को तोड़कर अभिनेत्री विद्या बालान ने अपनी आगामी फिल्म ‘इश्किया’ में बुरी लड़की का किरदार परदे पर जीया है. विद्या बालान ने कहा कि उनको ‘‘अतिकामुक’’ बुरी लड़की का चरित्र निभाते हुए बेहद मजा आया.

फिल्म ‘परणीता’ के साथ विद्या बालान ने हिन्दी फिल्मों में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने लोलिता का किरदार निभाया था. विद्या ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि लोगों को झटका लगेगा लेकिन फिल्म में बुरी लड़की का किरदार निभाते हुए मुझे बड़ा मजा आया. इस तरह की भूमिका का मुझे लंबे समय से इंतजार था और इसके खुद को चुने जाने पर मैं स्वयं अचंभित थी.’’ इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर पर आधारित है. पर्दे पर वह अभिनेता अरशद वारसी और नसीरूद्दीन शाह के साथ इश्क करती नजर आयेंगी जिन्होंने डाकू का किरदार निभाया है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है.

31 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि इस फिल्म में काफी गाली गलौच का इस्तेमाल किया गया है लेकिन शूटिंग शुरू होने के पहले वह भी उन कलाकारों में थी जिन्होंने निर्देशक के साथ काफी समय व्यतीत किया था. इसलिए कैमरे के सामने ‘शर्म’ को बाहर फेंक दिया था.

विद्या बालन जहां विशाल भारद्वाज की फिल्म में नसीर के साथ इश्क लड़ाती नजर आयेंगी. वहीं एक अन्य फिल्म ‘पा’ में उन्‍होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभायी है. विद्या ने कहा, ‘‘शुरू में मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि मैं अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभा रही हूं. यह अति यथार्थवादी है लेकिन अमिताभ बच्चन के चरित्र 13 साल के आरो की मां के रूप में स्वयं का संबंध बनाया.’’

अभिनेत्री ने कहा कि उनके भारी वजन को लेकर उन्हें काफी टिप्पणियां मिली. और खुद की बुराई सुनना किसी को भी अच्छा नहीं लगता है. लेकिन अब वह अनुभव कर रही हैं कि उनका वजन बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों फिल्मों में वह पारंपरिक भारतीय लुक में नजर आयेंगी. जब वह काम नहीं करती थी उस समय पश्चिमी परिधान जींस या ट्रेक सूट पहनती थीं और पर्दे पर अपने चरित्र से मेल खाते कपड़े पहनती थीं.

Advertisement
Advertisement