बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट की फिल्म बॉबी जासूस की शूटिंग 23 नवंबर को शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत हैदराबाद में की गई है. फिल्म की कुछ तस्वीरें भी जारी हो गई हैं. फिल्म को एक ही शेड्यूल में शूट किया जाएगा यह शेड्यूल 55 दिन का होगा. फिल्म को 2014 की गर्मियों में रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म विद्या बालन जासूस बनी हैं जिसे अपने आप को आकाश की बुलंदियां तक पहुंचाना है.
फिल्म में अली फजल, अरजन बाजवा, अनुप्रिया, सुप्रिया पाठक, तन्वी आजमी और राजेंद्र गुप्ता भी शामिल हैं. लंबे समय से स्क्रीन से दूर रहे किरण कुमार भी इस फिल्म के साथ बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं.
फिल्म की प्रोड्यूसर दिया मिर्जा कहती हैं, “लगभग डेढ़ साल पहले इस फिल्म की बीज पनपा था. फिल्म के सभी कलाकार वर्कशॉप, रीडिंग और लुक टेस्ट में बिजी थे. इस सारे काम का बीड़ा विद्या बालन ने उठाया और उन्होंने पूरी तैयारी की. मैं बॉबी को सबके सामने लाने के लिए बेताब हूं.” अब इंतजार तो बनता ही है.