हाल ही में विद्या बालन को भारतीय सिनेमा में योगदान और देश भर में भारतीय महिलाओं को सशक्त बनाने के उनके प्रयासों के लिए मानद डॉक्टरेट की डिग्री से नवाजा गया था. अब उन्हें चैप्लिन अवतार में पेश किया गया है.
हाल ही में उन्होंने चैप्लिन लाइन्स का उद्घाटन किया था, यह स्पेशल एग्जीबिशन थी जो चार्ली चैप्लिन के सम्मान में आयोजित की गई थी. चैप्लिन के स्क्रीन पर 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर विद्या को चार्ली चैप्लिन के अवतार में पेश किया गया.
यहां विद्या स्पेशल गेस्ट थीं और 200 जाने-माने कार्टूनिस्टों और कैरिकेटर कलाकारों ने चैप्लिन के सम्मान में बनाए गए अपने काम को पेश किया.