scorecardresearch
 

पा से बढ़े विद्या बालन के हौसले

पा को मिली तारीफ से विद्या बालन के हौसले बढ़ गए हैं. इसे अपने कॅरिअर की सबसे कठिन फिल्म मानने वाली विद्या अब विशाल भारद्वाज की इश्किया में सबको चौंकाने की तैयारी में हैं.

Advertisement
X

पा को मिली तारीफ से विद्या बालन के हौसले बढ़ गए हैं. इसे अपने कॅरिअर की सबसे कठिन फिल्म मानने वाली विद्या अब विशाल भारद्वाज की इश्किया में सबको चौंकाने की तैयारी में हैं.
 
पा को मिले रेस्पांस से आप खुश हैं?
खुश? मेरे पास अपने जज्बातों को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं कि मैं ही नहीं, हमारी पूरी टीम किस कदर खुश है.

सोच के मुताबिक रेस्पांस मिला.
हमने कुछ सोचा ही नहीं था. इतना भरोसा जरूर था कि इस फिल्म को पसंद किया जाएगा और ऐसा ही हुआ.

अमिताभ की मां कहलाना, कितना रोमांचकारी रहा?
बेहद. खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसा रोल करने का मौका मिला.

और अब आप उनकी बेटी बनने जा रही हैं?
संजय लीला भंसाली की फिल्म में वे मेरे पिता का रोल करने जा रहे हैं. यह फिल्म जल्दी ही शुरू होगी.

पा के बाद आपकी चर्चा इश्किया को लेकर है, जिसमें आपका अंदाज काफी बोल्ड माना जा रहा है.
कहानी वाकई बोल्ड है. इतना ही कह सकती हूं कि इस बोल्डनेस में आपको इसी समाज की एक आम महिला का एहसास भी होगा.

इससे आपकी इमेज पर फर्क नहीं पड़ेगा.
इमेज की परवाह होती, तो पहली फिल्म परिणीता नहीं कर पाती.

Advertisement
Advertisement