scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया में चला विद्या बालन का जादू

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबॉर्न-2014 की एंबेसेडर विद्या बालन ने ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने डिजाइनर अकीरा इसोगावा और सुजन दिमासी के साथ फोटोशूट करवाया है.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

अकसर अपनी ड्रेसेज के लिए सुर्खियों में रहने वाली विद्या बालन के लिए ऑस्ट्रेलियाई डिजाइनरों ने अपनी कल्पना को पंख लगाए हैं. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न-2014 की एंबेसडर विद्या बालन ने ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने डिजाइनर अकीरा इसोगावा और सुजन दिमासी के साथ फोटोशूट करवाया है.

 अकीरा ऑस्ट्रेलिया के जाने-माने फैशन डिजाइनरों में से एक है. हॉलीवुड स्टार केट ब्लैंचेट ने भी जब एलिजाबेथ के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता था, तो अकीरा का ही गाउन पहन रखा था. अकीरा ने विद्या के लिए स्पेशल ड्रेस डिजाइन की है, जिसमें जापानी और ऑस्ट्रेलियन छौंक है.

 सूजन दीमासी ने विद्या के लिए साड़ी डिजाइन की है. यह फैब्रिक सूजन ने खासतौर पर विद्या के लिए तैयार किया है. इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबॉर्न 1 से 11 मई तक चलेगा और 45 फिल्मों का प्रीमियर होगा. फेस्टिवल का उद्घाटन पहली मई को अमिताभ बच्चन करेंगे.

Advertisement
Advertisement