scorecardresearch
 

अमिताभ को देख होश खो बैठीं विद्या बालन

बॉलीवुड इन दिनों अपनी पूरी ताकत कान्स फिल्म फेस्टिवल में झोंके हुए है. विद्या बालन भी कान्स की ज्यूरी मेंबर हैं. लेकिन इन दिनों अमिताभ बच्चन की तारीफ करने से वे खुद को रोक नहीं पा रही हैं. बिग बी ने अपने हिंदी भाषण के साथ फेस्टिवल का श्रीगणेश किया था.

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

बॉलीवुड इन दिनों अपनी पूरी ताकत कान्स फिल्म फेस्टिवल में झोंके हुए है. विद्या बालन भी कान्स की ज्यूरी मेंबर हैं. लेकिन इन दिनों अमिताभ बच्चन की तारीफ करने से वे खुद को रोक नहीं पा रही हैं. बिग बी ने अपने हिंदी भाषण के साथ फेस्टिवल का श्रीगणेश किया था.

Advertisement

विद्या कहती हैं, ‘जब मैंने मिस्‍टर बच्चन को स्टेज पर देखा, तो मैं जैसे अपने होशोहवास खो बैठी. मैं बचपन से अमिताभ बच्चन की फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं और 21 महीने के मेरे भतीजा-भतीजी हैं वे भी उन्हें अच्छे से जानते हैं. भारतीय सिनेमा और अमिताभ बच्चन एक दूसरे के पर्याय हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा, 'जब वे हिंदी में बोले तो वाकई यह एक गर्व भरा क्षण था. खासकर मेरे लिए, यह क्षण और भी खास था क्योंकि मैं ऐसे मौके पर उनके साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर थी जब भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने का जश्‍न मनाया जा रहा था. यही वह समय होता है जब आप खुद को चुटकी काटकर देखते हैं और कहते हैं ‘ओह माय गॉड’ यह तो सच है.’ क्या खूब कहा विद्या.

Advertisement
Advertisement