कोरोना के चलते सीरियल विद्या हुआ ऑफ एयर, मेकर बोले- मैं हैरान और बहुत दुखी हूं
टीवी का पॉपुलर सीरियल विद्या अब देखने को नहीं मिलेगा. जो सीरियल काफी बढ़िया चल रहा था, जो सीरियल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा था, उसे एक झटके में अब ऑफ एयर कर दिया गया है.
कोरोना वायरस का प्रकोप जैसे-जैसे देश में बढ़ता जा रहा है, इसके चलते संकट भी गहराता दिख रहा है. कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में अब ढील तो दी जाने लगी है, लेकिन इसके चलते हुए नुकसान की भरपाई शायद ही अब हो पाए. टीवी का पॉपुलर सीरियल विद्या के साथ कुछ ऐसा ही होता दिखा है. जो सीरियल काफी बढ़िया चल रहा था, जो सीरियल दर्शकों को काफी पसंद आ रहा था, उसे एक झटके में अब ऑफ एयर कर दिया गया है.
ऑफ एयर हुआ विद्या
सीरियल विद्या के मेकर महेश पांडे ने खुद सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. वो इस खबर से शॉक्ड भी हैं और काफी दुखी भी हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखते हैं- एक जून को मुझे बताया गया है कि आपके शो विद्या को तुरंत बंद कर दिया गया है. मैं हैरान था और बहुत बुरा लग रहा था. मेरे मन में कई तरह के सवाल थे. ऐसा निर्णय अचानक क्यों लिया गया. विद्या जब से शुरू हुआ था, 7 बजे के हम लीडर बन गए थे. अभी तो सीरियल की कहानी भी अधूरी रह गई है. विद्दा अभी तक टीचर बनी भी नहीं है. लेकिन मुझे फिर अहसास हुआ कि विद्या कोरोना के चलते प्रभावित हुआ है. ये कोरोना के वजह से मौत है. इसके अलावा कोई दूसरी वजह समझ नहीं आती.
अब महेश पांडे को इस बात का दुख तो है कि ये सीरियल जल्दी खत्म हुआ लेकिन उन्हें इस बात की संतुष्टि भी है कि उन्होंने 163 एपिसोड बनाए. वो कहते हैं- विद्या मेरा पहला सोलो प्रोडक्शन था. लोग हमेशा कहते हैं कि आप अपने पहले बच्चे से ज्यादा प्यार करते हैं, इसी तरह विद्या भी मेरे लिए हमेशा खास रहेगा.
बेहद 2 भी ऐसे ही हुआ बंद
महेश पांडे ने अपनी पोस्ट के जरिए हर उस शख्स को भी शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने इस सीरियल को इतना सफल बनाया. बता दें कि विद्या में मीरा देओस्थले ने मुख्य भूमिका निभाई थी. शो में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा था. लेकिन अब इस सीरियल की कहानी अधूरी रह गई है जो कभी पूरी नहीं हो पाएगी. इससे पहले बेहद 2 के साथ भी ऐसा ही होता दिखा था. उस सीरियल को भी लॉकडाउन के चलते बंद कर दिया गया था.