scorecardresearch
 

जासूस के रोल के लिए विद्या ने आजमाए 122 लुक

विद्या बालन के बारे में यह बात कही जाती है कि वह अपने किरदार की तैयारी के लिए जी-जान लगा देती हैं. बॉबी जासूस में विद्या एकदम नए अंदाज में आ रही हैं तो इस फिल्म के लिए उन्होंने लगभग 122 लुक आजमाए, जिसमें से 10-12 उन्हें पसंद आए और जो फिल्म में नजर आएंगे.

Advertisement
X
Vidya Balan in Bobby Jasoos
Vidya Balan in Bobby Jasoos

Advertisement
विद्या बालन के बारे में यह बात कही जाती है कि वह अपने किरदार की तैयारी के लिए जी-जान लगा देती हैं. बॉबी जासूस में विद्या एकदम नए अंदाज में आ रही हैं तो इस फिल्म के लिए उन्होंने लगभग 122 लुक आजमाए, जिसमें से 10-12 उन्हें पसंद आए और जो फिल्म में नजर आएंगे.

विद्या रोजाना 6 से 8 लुक ट्राई करती थीं और बहुत ही धैर्य के साथ इस कवायद से गुजरती थीं. फिल्म में उन्होंने टीचर, मछुआरिन, डब्बेवाला, चपरासी, वकील और ज्योतिषी के रूप धरे हैं. उन्हें इन लुक को फाइनल करने में 15 दिन का समय लगा. लुक फाइनल होने के बाद उन्होंने उन किरदारों से जुड़े तौर-तरीके सीखने के लिए वर्कशॉप भी ली.

फिल्म की प्रोड्यूसर दीया मिर्जा कहती हैं, 'लुक फाइनल करने की पूरी प्रक्रिया मस्ती भरी थी. मजेदार लुक तैयार करने के लिए हमारी कॉस्ट्यूम डिजाइनर थिया और मेकअप आर्टिस्ट विद्याधर ने जबरदस्त काम किया. अब विद्या को नए-नए अंदाज में देखकर लोगों के दांतों तले उंगली दबा लेने से मुझे बहुत खुशी हो रही है.'

Advertisement
Advertisement