हर फिल्म में कुछ हटकर करने के लिए पहचानी जाने वाली विद्या बालन अपनी फिल्म घनचक्कर में एकदम निराले अंदाज में दिखेंगी. फिल्म में विद्या हट्टी-कट्टी और मुंहफट पंजाबी हाउसवाउफ का किरदार निभा रही हैं, जिसकी फैशन की समझ तो कमाल की है.
विद्या बालन कहती हैं, ‘घनचक्कर में नीतू भाटिया का किरदार निभाने में मुझे बहुत मजा आया...वह ऐसी हट्टी-कट्टी पंजाबी हाउसवाइफ है, जिसे हम सब किसी न किसी तरह जानते हैं. बात फैशन की आती है, तो उसकी पसंद माशाअल्लाह है. वह ऐसी औरत है जो एक दिन एक्सरसाइज कर ले तो उसे लगता है कि एक्सरसाइज कर ली न तो एक और समोसा खाने में कोई हर्ज नहीं है. सुबर्णा राय चौधरी (फिल्म में उनकी डिजाइनर) उनके लुक को बनाने के चक्कर में खुद चकरा गईं. वह जो भी पहनती है वह कमाल होता है और कभी-कभार तो पूछो ही मत...लेकिन यह सब आपके लिए है!’
यूटीवी मोशन पिक्चर्स और डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता की घनचक्कर का पूरा धमाल देखने के लिए 28 जून तक इंतजार करना होगा.