कमांडो 2 फिल्म में विद्युत जामवाल संग अदा शर्मा ने काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो ज्यादा कमाई नहीं की थी लेकिन दर्शकों को दोनों की केमिस्ट्री खासा पसंद आई थी. अब विद्युत जामवाल ने खुद बता दिया है कि वो और अदा शर्मा सिर्फ दोस्त नहीं है. उन्होंने अदा संग अपने रिलेशन को लेकर बड़ी बात बोल दी है.
विद्युत और अदा के बीच क्या है रिश्ता?
विद्युत जामवाल से ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा- आप और अदा सिर्फ दोस्त हैं? अब यूजर के इस सवाल पर विद्युत के जवाब ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया है. विद्युत ट्वीट कर जवाब देते हैं- सिर्फ दोस्त, बिल्कुल भी नहीं, हम तो हिम्मत वाले हैं, दयालु हैं, खुले विचारों वाले हैं, पढ़े लिखे हैं, हम दोनों बेस्ट फ्रेंड्स हैं.
अब विद्युत ने बातों-बातों में बता दिया है कि उनका अदा शर्मा के साथ दोस्ती का एक खास रिलेशन है. एक ऐसा रिलेशन जहां वो अपनी हर मन की बात अदा के साथ शेयर कर सकते हैं. वैसे कुछ समय से ऐसी चर्चा भी चल रही थी कि विद्युत और अदा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस पर बयान नहीं दिया है.
“Just friends “ not at all ..we are courageous,kind,intuitive,focused,greatful,open minded,unassuming,considerate,sharing,Educated,happy,calm ,quite and BEST FRIENDS..I wish upon you someone like us @adah_sharma https://t.co/4FY9XTGvLk
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) April 23, 2020
e-Agenda: लॉकडाउन में लोगों को जागरुक करने के लिए मिमी चक्रवर्ती ने क्या किया?
सात समंदर पार ऑस्ट्रेलिया में फंसी ये टीवी एक्ट्रेस, गुजारा करना मुश्किल
कमांडो 3 में आए साथ नजरबता दें कि पिछली बार विद्युत और अदा फिल्म कमांडो 3 में नजर आए थे. फिल्म के एक्शन सीन्स ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया था. अब विद्युत जामवाल फिल्म खुदा हाफिज की तैयारी में लगे हुए हैं. फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है और एक सिंपल लव स्टोरी है. फिल्म में 2008 की मंदी को बैकड्राप में इस्तेमाल किया गया है.