scorecardresearch
 

एक नहीं बल्कि 3 बोतलों के साथ विद्युत जामवाल ने पूरा किया Bottlecap चैलेंज

जहां अक्षय ने इस चैलेंज को ओरिजिनल अंदाज़ में किया वही टाइगर ने इस चैलेंज को पूरा करते वक्त आंखों पर पट्टियां बांधी हुई थी वही विद्युत ने एक नहीं बल्कि तीन बोतलों के साथ इस चैलेंज को अंजाम दिया.

Advertisement
X
विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल

Advertisement

अपनी फिटनेस के लिए मशहूर विद्युत जामवाल ने तेजी से वायरल हो रहे  बॉटल कैप चैलेंज में अनोखे तरीके से हिस्सा लिया है. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों के बाद विद्युत ने भी इस चैलेंज को आजमाने की ठानी. जहां अक्षय ने इस चैलेंज को ओरिजिनल अंदाज़ में किया वही टाइगर ने इस चैलेंज को पूरा करते वक्त आंखों पर पट्टियां बांधी हुई थी वही विद्युत ने एक नहीं बल्कि तीन बोतलों के साथ इस चैलेंज को अंजाम दिया.

विद्युत जामवाल केरल के सबसे प्राचीन मार्शल आर्ट्स फॉर्म में महारत हासिल कर चुके हैं. वही टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार भी अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए जाने जाते है. हॉलीवुड स्टार जेसन ने इस चैलेंज को किया. जेसन स्टेथम को ये चैलेंज इरोलसन ह्यूज ने दिया था. इसके अलावा हॉलीवुड स्टार जॉन मेयर ने भी ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया था. हॉलीवुड के बाद अब बॉलीवुड में ये चैलेंज वायरल हो रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

#Jammwalions this one's for you... #itrainlikevidyutjammwal #kalaripayattu @farakicks @jasonstatham #farabidavetchin #jasonstatham #bottlecapchallenge

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on

गौरतलब है कि अक्षय कुमार के अलावा सिद्धार्थ चतुर्वेदी और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स इस चैलेंज को पूरा कर चुके हैं. साल 2018 में किकी चैलेंज के बाद अब साल 2019 में भी एक दिलचस्प चैलेंज ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.  इस चैलेंज में अपने पैर के सहारे बॉटल का स्क्रू हटाना होता है. इस टास्क में बैलेंस और सही हिट काफी मायने रखता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्युत हाल ही में फिल्म जंगली में नज़र आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की थी.

Advertisement
Advertisement