scorecardresearch
 

हाथी दांत की तस्करी पर बनी है विद्युत की ये फिल्म, रिलीज डेट तय

एक्टर विद्युत जामवाल अपनी फिल्म जंगली से लौट रहे हैं. ये एक अलग तरह की फिल्म है, जो विद्युत को नए रूप में दिखाएगी.

Advertisement
X
चक रसेल के साथ विद्युत जामवाल
चक रसेल के साथ विद्युत जामवाल

Advertisement

एक्टर विद्युत जामवाल अपनी फिल्म जंगली से लौट रहे हैं. ये एक अलग तरह की फिल्म है, जो विद्युत को नए रूप में दिखाएगी.

ये फिल्म हाथियों के अवैध शिकार और उनके दांतों की अवैध तस्वीर पर आधारित है. ये अगले साल दशहरा पर 19 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसे जंगली पिक्चर्स ने प्रोड्यूस और अमेरिकी डायरेक्टर चक रसेल ने निर्देशित किया है. फिल्म एक एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर है. इसमें हीरो हाथियों के अवैध शिकार का खुलासा करता है. साथ ही इसे रोकने की लड़ाई लड़ता है. फिल्म का हीरो अश्वथ केरल के जंगलों में पैदा और पला है. वह अपने पशु अधिकार कार्यकर्ता पिता को निराश कर मुंबई जैसे बड़े शहर में एक बड़ा पशुचिकित्सक बनने के लिए जाता है.

फिल्म के बारे में बताया गया है कि अश्वथ अपनी दादी के कहने पर मां की दसवीं बरसी पर जंगल की यात्रा पर जाता है. वापसी के दौरान वह अपने पिता से मिलता है. वह अपनी बचपन की हथनी दोस्ती से भी मिलता है. अश्वथ उसे 'दीदी' कहकर बुलाता है. उसके बच्चे को 'अप्पू' कहता है. लेकिन, तब तक वह जंगल में हाथियों के अवैध शिकार के खतरे से अंजान था. इसके बाद वह अप्पू के पिता को बचाने की लड़ाई लड़ता है.

Advertisement

'कमांडो' विद्युत की ये तस्वीरें आपको उनका फैन बना देंगी... 

एक्टर विद्युत जामवाल का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. पिछले दिनों उन्होंने ट्विटर पर एक ऑडियो क्लिप जारी की थी, जिसमें फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा, टाइगर श्रॉफ को ट्रांसजेंडर कहते सुनाई दे रहे थे. इस मामले में टाइगर की मां आयशा ने कहा था कि कुत्ते भौंकते रहते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

टाइगर के पिता और एक्टर जैकी श्रॉफ ने कहा था, 'मैं अब क्या कहूं? कुछ लोगों पर मेरे बेटे का इतना प्रभाव है कि वो अपना काम छोड़ शेर के बच्चे पर कमेंट करने लगते हैं.' बता दें कि जैकी, राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' में भी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement