बॉलीवुड में कुछ सितारे ,ऐसे हैं, जिन्हें हम पसंद तो बहुत करते हैं लेकिन फिल्मी पर्दे पर वो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाते. ऐसे ही नामों में एक नाम है विद्युत जामवाल का.
2011 में 'फोर्स' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले विद्युत को दर्शकों ने फिल्म में जॉन अब्राहम जितना ही पसंद किया था. अपनी फैन फॉलोईंग को देखते हुए विद्युत ने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर करते ही विद्युत के 1.5 लाख फॉलोअर्स हो गए.
जल्द ही यह फोटो ट्विटर पर भी वायरल हो गई और थोड़े ही समय में #VidyutHotInstagramDebut ट्रेंड भी करने लगा. आप भी देखें विद्युत की इंस्टाग्राम की तस्वीरें: