विद्युत जामवाल आने वाली फ़िल्म बुलट राजा में जब एक ऐक्शन सीन शूट कर रहे थे, उस सीन के खत्म होते ही जब कट हुआ तो अचानक से एक स्टंटमैन ने चट्टान पर अपना बैलेंस खो दिया और नीचे फिसलने लगा. उस चट्टान की ऊचांई बहुत थी और नीचे गहरी खाई थी. वहा मौजूद सभी लोग चिल्लाने लगे और उनके होश उड़ गए थे वहीं विद्युत ने तुरंत चट्टान से छलांग लगाई और जाकर स्टंटमैन को पकड़ लिया.
जब विद्युत ने अचानक से छलांग लगायी तो सभी हैरान रह गए. उन्होंने कूदने से पहले एक पल के लिए भी नहीं सोचा. उनके लिए उस वक़्त सिर्फ उस स्टंटमैन को बचाना ज़रूरी था जो उन्होंने बखूबी और निडरता से किया. अगर विद्युत उसे बचाने के लिए तुरंत नहीं कूदते तो वो बुरी तरह से ज़ख़्मी हो सकता था. उन्होंने ये साबित कर दिया कि असल जीवन में भी वो एक निडर ऐक्शन हीरो हैं.
विद्युत जामवाल फ़िल्म बुलेट राजा में एक स्पेशल कैमियो निभा रहे हैं. तिग्मांशु धूलिया विद्युत को एक ख़ास ऐक्शन किरदार के लिए फ़िल्म में लेना चाहते थे. विद्युत असल जीवन में भी मार्शल आर्ट आर्टिस्ट हैं और साथ ही वे ऐक्शन स्टंट भी कोरियोग्राफ करते हैं. विद्युत ने इससे पहले फिल्म फोर्स और कमांडो में हार्डकोर ऐक्शन किया था जिसे लोगों ने ख़ासा सराहा था.