खूबसूरत फिल्म है. दुनिया के कई कोनों के उम्दा विजुअल्स समेटे एक मॉडर्न थ्रिलर."/> खूबसूरत फिल्म है. दुनिया के कई कोनों के उम्दा विजुअल्स समेटे एक मॉडर्न थ्रिलर."/> खूबसूरत फिल्म है. दुनिया के कई कोनों के उम्दा विजुअल्स समेटे एक मॉडर्न थ्रिलर."/>
 

दर्शकों को नहीं पसंद आया अभिषेक का 'गेम'

निर्देशकः अभिनय देवकलाकारः अभिषेक बच्चन, कंगना रनौतइसे दो हिस्सों में बंटी फिल्म कह सकते हैं. उत्तरार्ध को अलग रख दें तो यह बड़ी खूबसूरत फिल्म है. दुनिया के कई कोनों के उम्दा विजुअल्स समेटे एक मॉडर्न थ्रिलर.

Advertisement
X

Advertisement

निर्देशकः अभिनय देव
कलाकारः अभिषेक बच्चन, कंगना रनौत

इसे दो हिस्सों में बंटी फिल्म कह सकते हैं. उत्तरार्ध को अलग रख दें तो यह बड़ी खूबसूरत फिल्म है. दुनिया के कई कोनों के उम्दा विजुअल्स समेटे एक मॉडर्न थ्रिलर.

यूनान में रह रहे अरबपति कबीर मल्होत्रा (खेर) बैंकॉक, मुंबई, लंदन और इस्तांबुल से चार अजनबियों को खास वजहों से लालच देकर मारने के लिए बुलाते हैं पर उन्हीं की जान चली जाती है.

उत्तरार्ध में यह कत्ल की शुष्क और उबाऊ जांच पड़ताल में तब्दील हो जाती है. पर पहले हिस्से में आप पाएंगे कि किरदार पटकथा लेखक की कठपुतली की बजाए हांडमांस के इनसान हैं.

लिखावट और संवेदना में अख्तर परिवार (संवादः फरहान; गीतः जावेद) की छाप स्पष्ट है. और अरबियन डांसर बनी हसीन सारा जेन डाएज को बड़े शालीन ढंग से पेश किया गया है.

Advertisement
Advertisement