scorecardresearch
 

रिलीज के एक दिन बाद इंटरनेट पर लीक हुई विजय देवराकोंडा की 'डियर कॉमरेड'

एक्टर विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदना की फिल्म डियर कॉमरेड सफलता से सिनेमाघरों में चल रही है. इसे भारत और अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में रिलीज किया गया है. लेकिन रिलीज के एक दिन बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है.

Advertisement
X
विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदना
विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदना

एक्टर विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदना की फिल्म डियर कॉमरेड सफलता से सिनेमाघरों में चल रही है. इसे भारत और अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में रिलीज किया गया है. लेकिन रिलीज के एक दिन बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. तमिल रॉकर्स नाम की पायरेसी वेबसाइट ने विजय की इस नई फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है.

इस फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से इसके कलेक्शन पर बड़ा फर्क पड़ने के चांस हैं क्योंकि फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं. फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं, दर्शकों को फिल्म के ओपनिंग वीकेंड में ही टिकट्स मिलने में दिक्कत हो रही है. तमिलनाडु की सरकार ने बहुत सी पायरेसी वेबसाइट्स के खिलाफ कड़े एक्शन लिए थे. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि तमिल रॉकर्स अपने बड़े नेटवर्क और ढेरों डोमेन के चलते इस कार्रवाई में बच गया.

Advertisement

View this post on Instagram

Vizaggggg! This is a special film ❤ Me daggariki Osthunaa - kaluddamu ✊ #DearComrade Pre Release on 24th in Vizag.. #DearComradeOnJuly26th

A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on

डियर कॉमरेड, जिसे असल में तेलुगू भाषा में शूट किया गया है, 4 भाषा (तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़) में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने अभी तक 11.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जिसमें 7.4 करोड़ का शेयर आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से आए हैं. ये एक लव स्टोरी फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आप अपने पार्टनर के साथ प्यार के सफर में साथी होते हैं. फिल्म की थीम को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement