scorecardresearch
 

जानिए मीडिया के किस सवाल पर भड़क गए अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा?

फिल्म अर्जुन रेड्डी के बाद एक्टर विजय देवरकोंडा देश भर में काफी चर्चित हो चुके हैं. फिल्म की सक्सेस के बाद वह कुछ छोटी-बड़ी चीजों को लेकर विवाद में भी रहे हैं.

Advertisement
X
विजय देवरकोंडा की फिल्म का एक सीन
विजय देवरकोंडा की फिल्म का एक सीन

Advertisement

फिल्म अर्जुन रेड्डी के बाद एक्टर विजय देवरकोंडा देशभर में काफी चर्चित हो चुके हैं. फिल्म की सक्सेस के बाद वह कुछ छोटी-बड़ी चीजों को लेकर विवाद में भी रहे हैं. इन दिनों वह एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ डियर कॉमरेड का प्रमोशन कर रहे हैं. एक प्रेस मीट के दौरान विजय से फिल्म में रश्मिका के साथ उनके लिपलॉक सीन के बारे में पूछा गया.

इसके जवाब में विजय ने कहा, "लिपलॉक का मतलब क्या होता है? मेरा मतलब है कि मुझे ये शब्द ही पसंद नहीं है. देखो तुम लोग विरोध के बारे में लिखते हो. यह एक इमोशन है ठीक जैसा गुस्सा एक इमोशन होता है. जब आप रोते हैं तो ये एक इमोशन होता है. ठीक इसी तरह जब आप किसी को किस करते हैं तो ये आपका इमोशन है जिसे आप जाहिर कर रहे होते हैं."

Advertisement

विजय ने कहा, "ये लिपलॉक नहीं है यार, मुझे ये शब्द ही पसंद नहीं है. मैं जब भी लिपलॉक पढ़ता हूं तो मुझे लगता है कि क्या बकवास लिख रखी है." विजय ने किस को एक भावना बताते हुए कहा कि उस इमोशन की रिस्पेक्ट की जानी चाहिए. विजय ने कहा, "यदि कुछ लिखा गया है और उस रिश्ते के दरमयां उस विशिष्ट पल को दर्शाने के लिए हमें किरदार को वहां तक ले जाने की जरूरत है तो हम ले जाते हैं."

उन्होंने कहा, "यदि जरूरत नहीं होती है तो हम ऐसा नहीं करते हैं. यह बहुत बुनियादी चीज है." बता दें कि विजय देरवाकोंडा ने फिल्म अर्जुन रेड्डी में काम किया था जिसकी हिंदी रीमेक कबीर सिंह 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हिंदी रीमेक फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी ने अहम किरदार निभाए हैं.

Advertisement
Advertisement