डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्या उर्फ विक्टर की अगली फिल्म एक पीरियड ड्रामा होने वाली है जिसमें अभिनेता रितिक रोशन दिखाई दे सकते हैं.
पिछले दिनों खबरें थी की विक्टर की फिल्म में रितिक रोशन आने वाले हैं लेकिन तभी डायरेक्टर संजय गुप्ता ने अपनी अगली फिल्म के लिए रितिक को साइन कर लिया जिसे खुद रितिक के पापा राकेश रोशन प्रोड्यूस करेंगे और स्क्रिप्ट भी लॉक हो गई है.
अब खबरें हैं की रितिक इन दिनों विक्टर की फिल्म के लिए सोच विचार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म, विक्टर की पिछली फिल्मों से काफी अलग होने वाली है, यह इतिहास की घटनाओं पर आधारित फिक्शन पीरियड ड्रामा वाली फिल्म है.
विजय कृष्ण आचार्य ने इसके पहले 'टशन' और 'धूम 3' जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं और साथ ही रितिक की फिल्म 'धूम 2' के डायलॉग और स्क्रीनप्ले भी लिखा था.