scorecardresearch
 

'सरकार' का विरोध, मद्रास हाईकोर्ट ने डायरेक्टर को दी अंतरिम जमानत

फिल्म सरकार का विरोध गरमाता जा रहा है. कोर्ट इस मामले में अाज सुनवाई कर रहा है. डायरेक्टर मुरुगदौस ने अग्रिम जमानत की मांग की है.

Advertisement
X
डायरेक्टर मुरुगदौस
डायरेक्टर मुरुगदौस

Advertisement

एआर मुरूगदौस की फिल्म जहां एक ओर बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है, वहीं दूसरी ओर विवादों में भी फंस गई. फिल्म के कुछ सीन पर एआईडीएमके कार्यकताओं ने आपत्त‍ि जताई है. विरोध के बाद मुरुगदौस के खिलाफ श‍िकायत दर्ज की गई.

जानकारी के अनुसार, डायरेक्टर ने अग्रिम जमानत के लिए मद्रास कोर्ट में अर्जी दी थी. कोर्ट ने उनकी अर्जी स्वीकार कर ली है. इसके अनुसार, मुरुगदौस को 27 नवंबर तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता.

पुलिस अध‍िकारियों का का कहना है कि वह बिना एफआईआर के डायरेक्टर को गिरफ्तार नहीं कर सकते. ऐसी खबरें सामने आई थीं कि पुलिस मुरुगदौस को गिरफ्तार करने पहुंची थीं, लेकिन वे मौके पर नहीं मिले.

तमिनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी एआईएडीएमके ने आरोप लगाया है कि फिल्म में पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के कामकाज का मज़ाक उड़ाया गया है. तमिलनाडु के सूचना और प्रसारण मंत्री ने भी इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई थी. तमिलनाडु सरकार में मंत्री सीवी षड्मुगम का कहना है कि फिल्म के जरिए समाज में हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार फिल्म से जुड़े कलाकारों और निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

Advertisement

बता दें कि फिल्म सरकार ने तमिलनाडु के बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन 30 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया, जबकि बाहुबली-2 ने 19 करोड़ रुपए कमाए थे. बॉक्स ऑफ़िस पर सरकार ने टोटल ने 47 करोड़ 85 लाख रुपए का कुल कलेक्शन किया. इसने रणबीर कपूर की फिल्म संजू के 34 करोड़ 75 लाख रूपये की ओपनिंग को पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार फिल्म ने 2 दिन में 100 करोड़ कमा लिए हैं.

एआर मुरूगदौस निर्देशि‍त सरकार को 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. चेन्नई बॉक्स ऑफिस पर सरकार ने पहले दिन 2.37 करोड़ और दूसरे दिन 2.32 करोड़ रुपए कमाए.  

क्या है कहानी?

ये एक बिज़नेसमैन की कहानी है, जो चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री बनना चाहता है. भ्रष्टाचार और वोटिंग विवाद को लेकर बनी इस फिल्म में विजय लीड रोल में हैं और उनके साथ वरलक्ष्मी, कीर्ति सुरेश और राधा रवि का भी अहम् रोल है। इस पॉलिटिकल ड्रामा को लेकर काफ़ी समय से चर्चा थी.

Advertisement
Advertisement