scorecardresearch
 

आलिया भट्ट के ऑनस्क्रीन पति कब करेंगे शादी? बोले- इसका जवाब तो मां को भी नहीं देता

विजय एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे हैं. अक्सर ही दोनों इवेंट्स पर साथ देखे जाते हैं. फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लगती है. ऐसे में फैंस ये जानने को बेहद बेताब हैं कि विजय शादी कब करने वाले हैं. इसका जवाबे देते हुए एक्टर ने कहा- ना तो मैं इसका जवाब अपनी माताजी को दे पाता हूं ना आपको पाउंगा.

Advertisement
X
विजय वर्मा
विजय वर्मा

विजय वर्मा ने साहित्य आजतक में शिरकत की, जहां उन्होंने अपने निजी और फिल्मी सफर को लेकर बात की. विजय ने ऑडियन्स में बैठे लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि इतने लोग यहां मुझे सुनने बैठे हैं. जाहिर है इन्हें मेरे किरदार पसंद आ रहे हैं. किरदार मेरे काफी टेढ़े किस्म के होते हैं, लेकिन प्यार मुझे एकदम सीधा-सादा मिलता है. 

Advertisement

एक्टर का फिल्मी सफर 

विजय ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर बताया कि उनके अकाउंट में महज में 18 रुपये थे, जब उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की थी. वो सोच  ही थे कि एक कॉल आया कि आपको रिपोर्टर का रोल करना है. लेकिन वहां जाकर पता चला कि इंग्लिश रिपोर्टर का रोल है. मुझे ठीक ठाक आती है, अंग्रेजी, तो मैंने जैसा आता था वैसा बोल दिया. मैं फंस गया था. मुझे डायरेक्टर से डांट भी पड़ी. लेकिन वो रोल मैंने पैसों के लिए किया था, फिर मैंने गांठ बांध लिया कि पैसों के लिए कोई रोल नहीं करुंगा. मैंने सोच लिया कि वो कैरेक्टर करूंगा जो पसंद आएगा. मेरा निशाना अर्जुन की तरह मछली की आंख पर था. मैंने तय कर लिया था कि एक दिन ऐसा कुछ जरूर करूंगा जो लोगों तो पहुंच पाएगा. विजय ने बताया कि कछुआ-खरगोश की एक कहानी सबने सुनी होगी. मैं मानता हूं कि मेरा करियर जो है वो कछुए की तरह आगे बढ़ा है.

Advertisement

इसके बाद विजय ने अपने रोल्स को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि डार्लिंग्स में मेरा रोल जो था, वो ही मैं नहीं हूं, इसलिए उस किरदार में ढलने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी. मेरा कैरेक्टर बेहद ही एक्टिवली वायलंट था. रोज करना पड़ रहा था, थक गया था मैं. फिल्म में आलिया भट्ट और शेफाली शाह ने हाथ पैर बांधकर मेरी पिटाई की थी. पहले हाल्फ में मैंने पिटाई की, दूसरे हाल्फ में मेरी पिटाई हुई. दहाड़ में दिक्कत ये थी कि वो जो कुछ करता है चुपचाप से करता है. फ्रंट उसका बहुत सीधा सादा था. डिफिकल्टी नहीं लगी, लेकिन मजा बहुत आया था. 

पकंज त्रिपाठी को किया कॉपी

मुझे लगता है कि एक अभिनेता की आंखें सबसे पहले बात करती हैं. आंखों का एक्सप्रेश ऐसा हो, जो बता कि जो भी मन में चल रहा हो. आंखें झूठ नहीं बोलती. एक अच्छा अभिनय वहीं है जो आंखों से बात कर सके. बीच-बीच विजय ने अपनी फिल्मों के डायलॉग्स तक सुनाए. विजय ने बताया कि पूर्वांचल टोन में ढलने वाले रोल की तैयारी के लिए उन्होंने पंकज त्रिपाठी के खूब सारे इंटरव्यूज देखे. उनको मैंने पूरा कॉपी किया है. 

फिल्म और ओटीटी में बड़ा फर्क

मेरा जन्म हुआ थियेटर में, नाटक में, मैंने काम किया फिल्मों और अब मैं काम कर रहा हूं स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर, तो मैंने हर माध्यम पर काम किया है. मुझे किसी में कोई डिफरेंस नहीं लगता है. मुझे हर तरह से काम करना अच्छा लगता है. मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है कि हर शो के डायलॉग की पिचिंग होती है, जो हर किसी को कनेक्ट करता है. अगर आप थियेटर जानते हैं तो आप हर माध्यम पर काम कर सकते हैं. 

Advertisement

शादी कब करेंगे

विजय एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे हैं. अक्सर ही दोनों इवेंट्स पर साथ देखे जाते हैं. फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लगती है. ऐसे में फैंस ये जानने को बेहद बेताब हैं कि विजय शादी कब करने वाले हैं. इसका जवाबे देते हुए एक्टर ने कहा- ना तो मैं इसका जवाब अपनी माताजी को दे पाता हूं ना आपको पाउंगा.

बड़े पर्दे पर छाने को तैयार विजय

विजय ने कहा - मैं बड़े पर्दे को बहुत मिस कर रहा हूं. ऐसे किरदार करुंगा जहां आप मुझे सोच भी नहीं पाओगे. अच्छा एक्टर वही होता है जिसके बारे में लोग घर जाकर सोचे. अपने पसंदीदा एक्टर को लेकर जब विजये से पूछा गया तो ऑडियन्स में से किसी ने तमन्ना भाटिया का नाम लिया. ये सुन विजय ने कहा- जाहिर है! फिर उन्होंने कहा- मैं नसीर साहब को बेहद पसंद करता हूं, उनके साथ एक फिल्म करने वाला हूं. इरफान खान को पसंद करता हूं, मेरे लिए वो आज भी जीवित हैं. शाहरुख खान, कौन उन्हें पसंद नहीं करता है. सब उनके फैन हैं. 

विजय ने बताया कि वो खाली टाइम में कुछ नहीं करना, खाली बैठे रहना पसंद करते हैं. जैसे आज मन किया तो नहा लिया. उन्होंने कहा - डांटने वाला कोई नहीं है. अकेले रहते हैं तो अपना ही रजवाड़ा है. साथ ही एक्टर ने बताया कि डांस करना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है. इसके मामले में वो निल बट्टे सन्नाटा हैं.  

Advertisement

फेल होने के लिए रेडी रहें मेकर्स

विजय ने साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के विस्तार पर बात की और कहा कि चुनौतियां बहुत बढ़ गई हैं. काफी कहानियां आ गई हैं. सबके पास फ्रीडम है, जो कि बहुत अच्छी बात है. लेकिन हम अपने रीजन के लिए कहानियां बना रहे हैं. मुझे लगता है कि जहां हमारी कहानियां नहीं पहुंच पा रही है, वहां तक भी पहुंचनी चाहिए. विजय ने कहा लंच बॉक्स ऐसी फिल्म थी, जो अपने स्क्रिप्ट से सच्ची थी. फिल्म मेकर्स को नॉन-कमर्शियल फिल्मों के लिए भी थोड़ा रेडी रहना चाहिए. थोड़े से ऐसे डिसीजन लेने पड़ेंगे, जहां स्क्रिप्ट यूनिवर्सल हो, रिसर्च हो उसपर. ऐसे थीम्स को एक्सप्लोर करना जरूरी है. फिल्म मेकर्स को थोड़ा फेल्योर के लिए रेडी रहना चाहिए. 

नेगेटिव किरदारों का पड़ा असर

विजय ने साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के विस्तार पर बात की और कहा कि चुनौतियां बहुत बढ़ गई हैं. काफी कहानियां आ गई हैं. सबके पास फ्रीडम है, जो कि बहुत अच्छी बात है. लेकिन हम अपने रीजन के लिए कहानियां बना रहे हैं. मुझे लगता है कि जहां हमारी कहानियां नहीं पहुंच पा रही है, वहां तक भी पहुंचनी चाहिए. विजय ने कहा लंच बॉक्स ऐसी फिल्म थी, जो अपने स्क्रिप्ट से सच्ची थी. फिल्म मेकर्स को नॉन-कमर्शियल फिल्मों के लिए भी थोड़ा रेडी रहना चाहिए. थोड़े से ऐसे डिसीजन लेने पड़ेंगे, जहां स्क्रिप्ट यूनिवर्सल हो, रिसर्च हो उसपर. ऐसे थीम्स को एक्सप्लोर करना जरूरी है.

Advertisement

साथ ही विजय ने बताया कि डार्लिंग्स की रिलीज के दौरान लोगों की आंखे मुझ पर पड़ीं. गली बॉय में मैंने आलिया के साथ काम किया था, तो मुझे पता था थोड़ा बहुत कि वो बहुत सीरियस एक्टर हैं. उनके साथ काम करना इजी होता है. आलिया के साथ काम करने के लिए आपको तैयार रहना पड़ता है, कि गुगली आएगी या कुछ स्पिन कर जाएंगी. उनका दो टेक हमेशा अलग अलग होता है. वो जानती हैं कि ग्राफ कहां जाएगा. 

विजय के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

फैंस को मैसेज देते हुए विजय बोले- आपको कभी किसी की तरह नहीं बनना चाहिए. खुद को ढूंढना पहला काम है आपका. मैंने नसीर साहब से यही सीखा है कि आपका कोई प्लान बी नहीं होना चाहिए, अगर आपको एक्टर बनना है तो. जिसका प्लान बी हो वो अभी से उसे पकड़ ले. मैंने अपनी लाइफ में बुरा दौर देखा है. शुरुआत में मैंने मॉनसून वेडिंग फिल्म की, वो कान्स इंटरनेशनल में दिखाई गई थी, लेकिन फिर रिलीज नहीं हुई. मुझे इंतजार था कि वो आएगी तो मुझे कुछ काम मिलेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं, मुझे फिर से जीरो से शुरू करना पड़ा. मैं फिलहाल अपनी लाइफ का बेस्ट टाइम जी रहा हूं. 

विजय ने इसके साथ ही अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की और बताया कि उनकी मिर्जापुर सीजन 3 जल्द ही आएगी. वो गर्मागर्म रसोई में तैयार की जा रही है और त्यागी जरूर दिखेगा मिर्जापुर 3 में. पंकज त्रिपाठी के साथ मर्डर मुबारक. मुझे समझ में नहीं आता कि क्या गुड है क्या बैड है, मुझे बस काम समझ में आता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement