फिल्म 'हॉलीडे' में सोनाक्षी सिन्हा का खिलाड़ी लुक काफी पसंद किया जा रहा है. और इस बॉक्सिंग चैम्पियन के रोल के लिए सोनाक्षी सिन्हा को ओलंपिक विजेता बॉक्सर विजेंदर सिंह ने ट्रेनिंग दी है.
इसका खुलासा खुद विजेंदर सिंह ने किया है. उन्होंने कहा, 'मैंने सोनाक्षी को अपने जिम में कुछ दिन के लिए ट्रेंनिग दी है. खाने-पीने से जुड़े कुछ टिप्स भी उनके साथ शेयर किए. उन्हें सिर्फ घर का खाना खाने की सलाह दी गई'.
फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने बताया कि फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने सोनाक्षी को ट्रेनिंग देने के लिए विजेंदर से बात की थी.उन्होंने कहा, 'यह विजेंदर और सोनाक्षी की मेहनत का ही नतीजा था कि फिल्म के जिस सीक्वेंस को हमने अलग से रखा गया था, उसे भी प्रोमो में शामिल कर लिया'.
ए. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हॉलीडे' 6 जून को रिलीज हो रही है.