सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. उधर विकास दुबे के एनकाउंटर पर पूरा बॉलीवुड हैरान दिखा. जानिए मनोरंजन जगत में दिन भर और क्या कुछ हुआ खास.
प्रभास की राधे श्याम का फर्स्ट लुक रिलीज, पूजा हेगड़े संग दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री
प्रभास के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. बाहुबली फेम एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के टाइटल और लुक पोस्टर का खुलासा कर दिया है. इस फिल्म का नाम होगा राधे श्याम. लुक पोस्टर में प्रभास और पूजा हेगड़े की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आती है. इस फिल्म को अभी तक प्रभास 20 के नाम से एड्रेस किया जा रहा था. अब प्रभास की रोमांटिक ड्रामा को टाइटल मिल गया है. अलग-अलग भाषाओं में फिल्म राधे श्याम के 5 पोस्टर रिलीज किए गए हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई ने KRK को बताया ब्लैकमेलर, कर डाली गिरफ्तारी की मांग
अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले केआरके अब बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. अभी तक अपने बयानों के बाद बचकर निकल जाने वाले केआरके को अब बॉलीवुड इंडस्ट्री सबक सिखाने को तैयार है. जब से एक्टर मनोज बाजपेयी ने केआरके की ट्विटर पर क्लास लगाई है, दूसरे सेलेब्स ने भी आगे आकर केआरके को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
विकास दुबे एनकाउंटर: अनुभव सिन्हा ने बताया आइटम नंबर, ऋचा चड्ढा हुईं हैरान
कानपुर के गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर ने बॉलीवुड गलियारों में भी शोर मचा दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के बाद अब डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी विकास दुबे एनकाउंटर पर कमेंट किया है. उन्होंने इस पूरी घटना को किसी स्क्रिप्ट के आइटम सॉन्ग का नाम दिया है. उनके इस ट्वीट पर लोगों ने भी मजेदार कमेंट किए हैं.
'गेंदा फूल' के पहाड़ी वर्जन में हुई प्रियंका की एंट्री, बादशाह के साथ मिलाए सुर
पिछले दिनों रिलीज रैपर बादशाह का म्यूजिक वीडियो 'गेंदा फूल' लोगों को काफी पसंद आया था. अब यह गाना एक बार फिर नए कलेवर में दर्शकों को दोबारा एंटरटेन करने आ रही है. इस बार इसे उत्तराखंड के दो सिंगिंग स्टार्स ने देसी टच दिया है. जी हां, इस बार बादशाह के गेंदा फूल में गढ़वाली भाषा के शानदार लिरिक्स और दो नए चेहरे के साथ उनकी खूबसूरत आवाज भी सुनने को मिलेगी. गेंदा फूल के पहाड़ी वर्जन में उत्तराखंड के दो सिंगर्स प्रियंका मेहर और रोंगपाज यानी मयंक रावत नजर आएंगे. आजतक से बातचीत में प्रियंका मेहर ने अपने इस बॉलीवुड मैशअप के बारे में चर्चा की और अनुभव साझा किए.
दिल बेचारा सॉन्ग रिलीज, एआर रहमान की आवाज पर थिरकते सुशांत को देखना ना भूलें
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. ये एक डांस नंबर है, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के डांसिंग मूव्ज देखने को मिलते हैं. हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुके सुशांत के फैंस के लिए गाने में उनका हंसता-मुस्कुराता और मस्तीभरा स्वैग देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. ये सुशांत की जिंदगी का आखिरी गाना है जिसे उन्होंने शूट किया था.