कानपुर के गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर की खबर के बाद अब ट्विटर पर बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, रोहित शेट्टी की मूवीज में कई बार पुलिस और गुंडों के बीच भिड़त दिखाई गई है, जिसमें एनकाउंटर्स के भी सीन मौजूद होते हैं. यही वजह है कि लोग विकास दुबे एनकाउंटर को रोहित शेट्टी की फिल्म के एक्शन सीन जैसा होने के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवा रहे हैं.
ट्विटर पर यूजर्स ने रोहित शेट्टी की फिल्मों से लेकर पुलिस के साथ उनकी फोटो शेयर की है. एक यूजर ने लिखा- 'अब रोहित शेट्टी कह रहे होंगे-ये तो मेरी वाली स्क्रिप्ट है.'. वहीं एक यूजर ने विकास दुबे एनकाउंटर से जुड़ी तस्वीरें साझा की है, जिसमें उसे ले जाए जाने वाली गाड़ी के एक्सीडेंट को देखा जा सकता है. यूजर ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- 'जिस तरह से कार पलटी है, मैं सोच रहा हूं रोहित शेट्टी को इस स्क्रिप्ट के लिए बुलाया गया था.'meanwhile Rohit shetty ye to meri wali script hai
— Pranjal Mishra (@mpranjal26) July 10, 2020
The way car has overturned, I am assuming Rohit Shetty was roped in for this script. #VikasDubey https://t.co/NTIPhHUSXH
— ElShabazz (@ElShabazzz) July 10, 2020
Singham 3
Directed by Rohit Shetty pic.twitter.com/lhVHcyAfBl
— Neha (@neha_sahakari) July 10, 2020
वहीं एक और यूजर ने रोहित शेट्टी के साथ-साथ डायरेक्टर अनुराग कश्यप का भी नाम लेते हुए लिखा- 'विकास दुबे पे फिल्म बनी तो रोहित शेट्टी उसे फिल्म में विलेन बनाएगा, और अगर उसे हीरो बनाया गया तो वह फिल्म अनुराग कश्यप बनाएगा'. एक और यूजर ने लिखा- 'मुझे लगता है इस वक्त रोहित शेट्टी सबसे खुश इंसान होगा. वो सूर्यवंशी का अगला पार्ट बना सकता है. क्या फिल्मी एनकाउंटर है. शाबास पुलिस...'.
#VikasDubey Pe Film Bani To Usko Villian Bana Ke Bani To Rohit Shetty Banayega..
Aur Hero Banana Hua To Anurag Kashyap Banayega 💯
— Vishwajit Dwivedy 🇮🇳 (@20thWin) July 10, 2020
I think the most happy person right now is Rohit Shetty. He can make next part of sooryavanshi 😅.
What a filmy encounter..........
Well done up police👏👏#vikasDubeyEncounter pic.twitter.com/BY746nzhi2
— kalpesh mali (@kalpeshmali90) July 10, 2020
Rohit Shetty joined Up Police : confirmed source #FakeEncounter
🤫🤫🤫🤫😂😂 pic.twitter.com/iwadW7h3B9
— Chandan Tamsoy (@Pro8cyborg) July 10, 2020
रोहित शेट्टी की ये एक्शन फिल्में है हिट
वहीं रोहित शेट्टी की फिल्मों की बात करें तो डायरेक्टर ने अब तक बॉलीवुड को कई एक्शन हिट मूवीज दी हैं. अजय देवगन की सिंघम, रणवीर सिंह की सिंबा ऐसी फिल्में हैं जिसमें एक्शंस का डोज भरा हुआ है. उनकी आने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी है.
विकास दुबे के एनकाउंटर पर बोलीं तापसी पन्नू- ये तो कभी सोचा ही नहीं था
ब्रीद 2 से अभिषेक बच्चन का डिजिटल डेब्यू, पत्नी ऐश्वर्या राय ने किया विश
फिल्मी अंदाज में हुआ विकास दुबे का एनकाउंटर
बता दें गैंगस्टर विकास दुबे का शुक्रवार सुबह एनकाउंटर कर दिया गया. आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले विकास दुबे को गुरुवार को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था. लेकिन शुक्रवार सुबह जब STF विकासे दुबे को गाड़ी में लेकर जा रही थी, तब एक दुर्घटना के बाद गाड़ी पलट गई और विकास दुबे ने भागने की कोशिश की. बताया गया कि विकास ने पुलिस का हथियार भी छीना था. उसी की जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे को ढेर कर दिया गया.