हाल ही में मद्रास हाईकोर्ट ने कंटेंट को लेकर सरकार को Tik Tok पर बैन लगाने का निर्देश दिया था. हाईकोर्ट के रुख के बाद गूगल ने प्ले स्टोर से युवाओं के बीच लोकप्रिय Tik Tok एप को हटा दिया. अब सैक्रेड गेम्स में नजर आई एक्ट्रेस क्रुबा सैत ने एप पर बैन का सपोर्ट किया है. हालांकि कुब्रा के रुख पर बिग बॉस फेम विकास गुप्ता भड़क गए और उन्होंने कई ट्वीट्स में अपनी बात रखी.
क्रुबा ने इस Tik Tok को लेकर ट्वीट किया था, "मैं बता नहीं सकती हूं कि मैं कितनी खुश हूं कि भारत में टिक टॉक को बैन कर दिया गया है. पागलपन के हालात को देखना बेहद दर्दभरा था. मैं कभी किसी बैन को लेकर इतना खुश नहीं हुई हूं."
I can’t begin to express my joy to hearing about Tik Tok being banned in India. The state of derangement was exceedingly painful.
I haven’t been happier about a ban.
— Kubbra Sait (@KubbraSait) April 17, 2019Advertisement
इस पर विकास गुप्ता काफी आहत नज़र आए और उन्होंने कई ट्वीट्स में कुब्रा को जवाब दिए. विकास गुप्ता ने लिखा, "पागलपन के हालात को देखकर दर्द होता है जब आपको मानसिक रूप से बीमार लोगों के बीच रहना पड़ता है. कुछ लोग टिक टॉक और म्यूजिकली एप पर जो टैलेंट दिखा रहे हैं वो शायद आपके बराबर ही टैलेंटेड हैं. आप जैसे आर्टिस्ट्स की तरफ से इस बयान का आना बेहद निराशाजनक है."
State of derangement is extremely painful for the people who have to live in the environment of the mentally ill. With all due respect some of the people making these Tiktoks or musically are as talented an artist as you are if not more. Coming from an artist of your caliber it’s https://t.co/4QlNAi2xtq
— Vikas Gupta (@lostboy54) April 18, 2019
विकास ने लिखा, "किसी भी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट अच्छा और बुरा हो सकता है. चाहे वो टीवी हो या फिल्में हो या वेबसीरीज़ या थियेटर या फिर टिक टॉक. कुछ लोगों ने टिक टॉक पर जो काम किया है वो किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए बेहतरीन कंटेंट माना जा सकता है."
Very dissapointing. Content made on any platform can be good and bad. Be it Television, Films, Web series or theatre for that matter or Tiktok. Some of the amazing work done by Individuals on Tiktok can be at par with the so called good work on either of the platforms 😊
— Vikas Gupta (@lostboy54) April 18, 2019
विकास ने लिखा, "और आप पागलपन की बात कर रहे हैं, टिक टॉक के सर्च कॉलम में फैमिली टाइप कीजिए और आपको करीब 2 बिलियन वीडियोज़ मिल जाएंगी जहां पेरेंट्स और बच्चे साथ में एक्टिंग कर रहे हैं और 80 साल के बूढ़े खुश होकर फनी वीडियोज़ पर डांस कर रहे हैं. हां, माना कि कुछ कंटेंट बुरा है लेकिन वो तो टीवी, फिल्मों और वेब पर भी है."
& about the state of derangement, in the search column of #Tiktok type Family and you might find some 2 billion videos including parents kids acting together to 80 years olds dancing to just plain funny videos. Yes there are bad content also but that’s on tv films and web aswell
— Vikas Gupta (@lostboy54) April 18, 2019
विकास गुप्ता ने लिखा, "और आखिर में आर्टिस्ट्स पर बात करते हैं. टिक टॉक पर कई लोग दिन रात काम करते हैं ताकि अपना कंटेंट बना सके क्योंकि 15 सेकेंड्स में बेहतरीन कंटेंट देना सबसे मुश्किल काम है."
& finally coming to the artists working day in and out to create multiple 15 seconder content is one of the toughest things to do. @jannat_zubair29 @HeyAhsaasChanna #AvneetKaur #Faisalshiekh #Ashikabhatia #siddharthNigam list is huge and all of them put their heart and head with
— Vikas Gupta (@lostboy54) April 18, 2019
विकास ने टिक टॉक आर्टिस्ट्स का नाम लिया और कहा कि ये आर्टिस्ट्स अपने कंटेंट के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. उन्होंने इसके अलावा ये भी कहा कि बॉलीवुड के कई स्टार्स ने और फिल्म गलीबॉय की टीम ने भी अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए टिक टॉक का सहारा लिया है. लेकिन आपने कभी उन्हें ऐसा करने से नहीं रोका और इस बैन के बाद कई लोग प्रोफेशनल स्तर पर और पर्सनल स्तर पर प्रभावित हो सकते हैं.
विकास के इस रिएक्शन पर क्रुबा ने हैरानी जताई और कहा, "किसने सोचा था कि एक बेवकूफ सी एप के लिए कोई इतना संवेदनशील हो जाएगा, हर्ट होगा और नाराज हो जाएगा ? इस एप के चलते कितने ही लोग अपना समय बर्बाद करते हैं और कितने ही लोग गलत दिशा में भटकते हुए अपनी ज़िंदगी खत्म कर चुके हैं. मुझे टिक टॉक पसंद नहीं है और मुझे कभी भी ये एप पसंद नहीं था. मैं खुश हूं कि ये एप बैन हो गई है."
हालांकि प्रीतिश नंदी ने अपने सेंसिबल ट्वीट में कहा था कि किसी भी एक चीज़ को बैन करने का नुकसान ये है कि लोग फिर बाकी चीज़ों को भी बैन करने की मांग उठाने लगते हैं. तो कभी भी किसी बैन को सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए. आप इससे फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को खत्म करने का काम करते हैं.Arrey! Whoever would’ve imagined so much grave sensitivity & hurt & offence taken & dissatisfaction, towards a silly ass app, that made people waste their time & mislead many to end their lives... Yes! stupidly. I don’t like TikTok, I never have & Yes! I’m happy it got banned.
— Kubbra Sait (@KubbraSait) April 18, 2019