बिग बॉस 13 के सबसे मजबूत खिलाड़ी सिद्धार्थ शुक्ला शो में सभी घरवालों के निशाने पर हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस हाउस में पारस छाबड़ा के ग्रुप से नहीं पटती है. कैप्टेंनसी टास्क के दौरान पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र पर कमेंट करते देखा गया था. दोनों उन्हें 40 साल का बूढ़ा कहकर तंज कसते नजर आए थे.
पारस और माहिरा की इन बातों पर सिद्धार्थ रिएक्ट नहीं कर रहे हैं. लेकिन बाहरी दुनिया में ऐसा नहीं है. पारस और माहिरा को सोशल मीडिया पर किसी की उम्र पर कमेंट करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है. अब बिग बॉस सीजन 11 के कंटेस्टेंट रहे मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने बिना नाम लिए पारस छाबड़ा पर हमला किया है.
विकास गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा- ''बस इसलिए कि कोई आपसे बड़ा या छोटा है. शायद अभी दूसरे शख्स की तरह सफल ना हो. लेकिन वो आपके साथ बिग बॉस के प्लेटफॉर्म पर कम्पीट कर रहा है. कृपया बिग बॉस हाउस में रहने या खुद को दूसरे से बेहतर दिखाने के लिए किसी के स्टेट्स या उम्र को मापदंड ना बनाए. कुछ भी बोलना है बस.''
Just because someone is younger or older maybe not as successful as the other person for now but when he is competing on the same platform #BigBoss13 kindly don’t bring Status or Age as any criteria for being in the house or being better than the other. कुछ भी बोलना है बस । 🙄🙄
— Vikas Gupta (@lostboy54) November 7, 2019
क्या कहा था गौहर खान-काम्या पंजाबी ने?
बता दें, बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला को बूढ़ा कहने पर काम्या पंजाबी और गौहर खान ने भी पारस छाबड़ा को निशाने पर लिया. गौहर ने ट्वीट कर लिखा- 'कसम खा कर कहती हूं ये 'लड़की वाली हरकत' सुन-सुनकर थक गई हूं. सभी को मैं ये क्लियर कर दूं, जनानी वगैरह सब नॉनसेंस. इसी के साथ मुझे ये 40 साल के बुड्ढे वाले कॉन्सेप्ट से भी नफरत है. उम्र केवल एक नबंर होता है. लोग 75 की उम्र में भी सुपरस्टार हैं. इस तरह की सोच पर शर्म आती है.'
I swear I’m so tired of listening to ladki waali harkat, janaani n all that nonsense ! By ALL , let me clear ! Also hate that 40 saal ka buddha ya buddhi concept ! Age is just a number ! Ppl r superstars even at 75 ! Shame on this mentality! https://t.co/sXCG0WXxXr
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 6, 2019
काम्या ने पारस पर हमला करते हुए लिखा- 'ओह हो पारस के हिसाब से 40 साल के लोग बूढ़े होते हैं. पता नहीं अपने मां-बाप को क्या बोलेगा? खासकर इस शो के होस्ट सलमान खान को क्या कहेंगे ये?'
Oh ho according to #paras 40 saal ke log budhe hote hai... pata nahi apne maa baap ko kya bolega??? N most imp iss show ke host @BeingSalmanKhan ko kya kahenge yeh? #bb13 @ColorsTV
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) November 4, 2019