बिग बॉस में रविवार के एपिसोड में सीजन 11 के मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने एंट्री ली. विकास को घर में देख सभी कंटेस्टेंट्स कंफ्यूज नजर आए. वे बार बार विकास से पूछते दिखे कि कहीं वे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर तो नहीं आए. विकास की एंट्री ने बिग बॉस हाउस में सन्नाटा ला दिया है. सभी मास्टरमाइंड से डरे हुए दिखे.
किसकी जगह बिग बॉस में आए विकास गुप्ता?
लेकिन सच तो ये है कि विकास गुप्ता जल्द ही बिग बॉस हाउस से चले जाएंगे. वे बिग बॉस में बस कुछ दिनों के मेहमान बनकर आए हैं. विकास गुप्ता ने घरवालों को यही बताया है कि वो शो में मेहमान नहीं बल्कि घर का सदस्य बनकर आए हैं. लेकिन सच तो कुछ और ही है. दरअसल, विकास एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी की जगह खेलने आए हैं.
#BiggBoss ne bheja @sidharth_shukla ko mukhya ghar se bahar aur milwaya #ParasChhabra se! Kaunse mod par milenge yeh dono baaki contestants ko? Keep watching #BiggBoss13, tonight at 10:30 PM!
Anytime on @justvoot@vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BB13 pic.twitter.com/7QGO59PXSm
— COLORS (@ColorsTV) December 9, 2019
देवोलीना के आते ही चले जाएंगे विकास गुप्ता
जी हां, विकास गुप्ता देवोलीना के प्रॉक्सी बनकर घर में रहेंगे. रियलिटी शो में उनका सफर तब तक चलेगा जब तक देवोलीना की तबीयत ठीक नहीं हो जाएगी. वीकेंड के वार एपिसोड में देवोलीना का एक मैसेज वीडियो शेयर किया गया था. जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि बिग बॉस में कुछ दिनों के लिए उनका गेम विकास गुप्ता खेलेंगे.
Ghar ka mahaul badalne laut aaye hai iss ghar ke puraane mastermind @lostboy54!
Watch him on #BiggBoss13 Mon-Fri 10:30 PM & Sat-Sun, 9 PM.
Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/n5DJdwQ7Hp
— COLORS (@ColorsTV) December 8, 2019
विकास के आने से खुश नहीं शहनाज
इस सीजन में जहां हर टास्क में एग्रेशन देखने को मिल रहा है, टास्क रद्द हो रहे हैं, ऐसे में विकास के आने से दर्शकों को मास्टरमाइंड की स्ट्रैटिजी से टास्क होते दिखेंगे. वैसे विकास के आने से शहनाज गिल खुश नहीं हैं. शहनाज घर में आए दिन नए वाइल्ड कार्ड्स को देखकर बोर हो गई हैं. अब देखना होगा कि विकास गुप्ता के आने से बिग बॉस की टीआरपी में और कितना धमाल मचता है.