scorecardresearch
 

तमिल फिल्‍म फिल्म का 'I' हिन्‍दी ट्रेलर लॉन्‍च

मशहूर फिल्म रोबोट फेम डायरेक्टर शंकर की नई तमिल फिल्म 'I' का ट्रेलर हिन्दी में रिलीज किया गया है.

Advertisement
X
Film 'I'
Film 'I'

मशहूर फिल्म रोबोट फेम डायरेक्टर शंकर की नई तमिल फिल्म 'I' का ट्रेलर हिन्दी में रिलीज किया गया है.

Advertisement

ट्रेलर रोमांच से भरपूर है. ट्रेलर में दिखाए गए स्‍टंट्स, एक्‍शन सीन ऐसे हैं जो आपको यकीनन एंटरटेन करेंगे. फिल्‍म थ्रिलर फैक्‍टर पर बेस्‍ड है, जिसमें एक अजीबो गरीब बिगड़े चहरे वाला इंसान हसीन लड़कियों का पीछा करता नजर आ रहा है. बेहतरीन विजुअल इफेक्‍ट्स से लैस इस फिल्म में लीड रोल में एक्टर विक्रम और एक्ट्रेस एमी जैक्सन हैं. इसके अलावा इस फिल्‍म में उपेन पटेल भी नजर आ रहे हैं.

इस फिल्‍म को वी रविचन्द्रन और डी रमेश बाबू ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है.

देखें फिल्‍म 'I' का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement