फिल्म 'हेट स्टोरी' के बाद अब इसका सीक्वल बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है. फिल्म 'हेट स्टोरी-2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. टीवी की दुनिया से फिल्मों में एंट्री लेने जा रहे जय भानुशाली और सुरवीन चावला लीड रोल में हैं. फिल्म में सुशांत सिंह निगेटिव किरदार निभा रहे हैं.
फिल्म एक की कहानी एक आम लड़की के आसपास बुनी गई है जिसका एक हाई प्रोफाइल राजनेता यौन शौषण करता है. विशाल पांड्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने प्रॉड्यूस किया है. फिल्म 18 जुलाई को रिलीज होगी.
फिल्म 'हेट स्टोरी-2' के ट्रेलर में कई किसिंग और बेडरूम सीन्स हैं. सेंसर बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं को ट्रेलर से इन सीन्स को हटाने को कहा है. हालांकि टीवी पर इन दृश्यों के साथ ट्रेलर नहीं दिखाया जाएगा.
यहां देखिए वह ट्रेलर जो आप टीवी पर नहीं देख पाएंगे-
देखिए कैसी दिखती है फिल्म 'हेट स्टोरी'-