बॉलीवुड में अपनी थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर विक्रम भट्ट दो फिल्में डायरेक्ट करने जा रहे हैं. भट्ट अपनी हॉरर सीरीज 'राज' की चौथी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं जो 2016 में रिलीज होगी.
विक्रम 'राज 4' के साथ-साथ एक और फिल्म 'लव गेम' को भी डायरेक्ट करेंगे.
सीरीज की दूसरी फिल्मों की तरह 'राज 4' में भी इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. फिल्म के बारे में बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी.
Both #Raaz4 and #LoveGames will be directed by Vikram Bhatt. #LoveGames to release on 1 April 2016, while #Raaz4 to release on 3 June 2016.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 27, 2015
After #Aashiqui2, T-Series joins hands yet again with Vishesh Films to jointly produce two films - #Raaz4 and #LoveGames... contd.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 27, 2015
इमरान हाशमी के अलावा और कौन-कौन इस फिल्म का हिस्सा होगा यह अभी तय नहीं हो पाया है. फिल्म विशेष और टी-सीरीज द्वारा को-प्रोड्यूस की जाएगी.