scorecardresearch
 

क्रीचर 3डी को एनिमल नाम देना चाहते थे विक्रम भट्ट

क्रीचर फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट पहले अपनी फिल्म  को ‘एनिमल’ नाम देना चाहते थे लेकिन डायरेक्टर शिरीष कुन्देर ने यह नाम पहले ही अपने नाम से रजिस्टर्ड कर रखा था. जब विक्रम ने शिरीष से इस नाम को लेने की मंशा जताई तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया.

Advertisement
X
फिल्म क्रीचर का पोस्टर
फिल्म क्रीचर का पोस्टर

क्रीचर फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट पहले अपनी फिल्म को ‘एनिमल’ नाम देना चाहते थे लेकिन अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘जोकर’ के डायरेक्टर शिरीष कुन्देर ने यह नाम पहले ही अपने नाम से रजिस्टर्ड कर रखा था. जब विक्रम ने शिरीष से इस नाम को लेने की मंशा जताई तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. इस पर विक्रम भट्ट का कहना है, "जब मैंने इस फिल्म की कहानी लिखी तभी मैंने इसे यह नाम दे दिया था.

Advertisement

इस फिल्म को यह नाम देने का एक मकसद यह भी था कि इससे लोगों को कहीं भी हॉरर फिल्म का इशारा नहीं मिलेगा और मेरे लिए यह सबसे जरूरी बात थी. जब मुझे पता चला कि यह नाम शिरीष ने अपने नाम पर रजिस्टर कर रखा है तो मैं उनकी बीवी फराह खान से मिला जो मेरी अच्छी दोस्त हैं. जब मैंने उनसे बात की तो मुझे पता चला कि शिरीष खुद इस नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. मैं पीछे हट गया."

फिल्म को ‘क्रीचर’ नाम देने में सबसे बड़ी भूमिका विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा ने निभाई है. विक्रम बताते हैं, “जाहिर-सी बात है जब शिरीष ने मुझे इस टाइटल को देने से इनकार कर दिया तब मैं सोच ही नहीं पा रहा था कि इसे क्या नाम दिया जाए. उसी दौरान मेरी बेटी कृष्णा ने मुझे ‘क्रीचर’ नाम सुझाया. मुझे लगा मुझे जो चाहिए था वह मिल गया. सच कहूं तो मुझे नहीं लगता इस नाम से बेहतर कोई और नाम इस फिल्म के उपयुक्त होता.’’

Advertisement

इस सिलसिले में निर्माता भूषण कुमार का भी यही कहना है, ‘’विक्रम इस फिल्म के लिए ‘एनिमल’ नाम चाहते थे लेकिन मुझे लगता है ‘क्रीचर 3डी’ इस फिल्म के लिए परफेक्ट टाइटल है.’’ बिपाशा बसु और पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास की यह फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement