छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी अब बड़े पर्दे के स्टार बन चुके हैं. विक्रांत मैसी एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ नजर आने वाले हैं. ये फिल्म एक मिस्ट्री ड्रामा होगी, जिसमें विक्रांत मैसी तापसी के अपोजिट नजर आएंगे. हालांकि छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक के सफर में विक्रांत को कई सालों का इंतजार भी करना पड़ा है.
विक्रांत मैसी के करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से हुई. लेकिन देखते ही देखते विक्रांत मैसी मिर्जापुर जैसी शानदार वेब सीरीज में भी अहम रोल निभाते नजर आए. वहीं अब वो बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'छपाक' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते दिखेंगे. इसके अलावा भी विक्रांत के हाथ में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.
View this post on Instagram
Two people, two hearts, one love
Advertisement
छोटे पर्दे पर किया काम
विक्रांत के करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से हुई. टीवी सीरियल 'धर्मवीर' में विक्रांत मैसी ने शानदार अभिनय किया था. इसके बाद कलर्स के सुपर हिट शो 'बालिका वधु' में भी विक्रांत मैसी ने अहम किरदार निभाया. उसके बाद वो 'बाबा ऐसो वार ढूंढो' शो में नजर आए. इसके अलावा उन्होंने 'वी द सीरियल', 'धूम मचाओ धूम' और 'कुबूल है' में भी काम किया.
बड़े पर्दे पर एंट्री
हालांकि विक्रांत ने छोटे पर्दे से फिर बड़े पर्दे पर भी एंट्री मारी. बॉलीवुड में विक्रांत को फिल्म 'लूटेरा' से पहला ब्रेक मिला. इस फिल्म में विक्रांत एक्टर रणवीर सिंह के दोस्त की भूमिका में थे. हालांकि अपनी इमेज बनाने में विक्रांत को करीब 10 सालों से भी ज्यादा का वक्त लग गया. फिल्म 'लुटेरा' के बाद बॉलीवुड में विक्रांत को सफर शुरू हुआ और ये सफर अभी भी जारी है. विक्रांत ने इसके बाद 'दिल धड़कने दो', 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का', 'हाफ गर्लफ्रेंड' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया.
View this post on Instagram
✨ Wish it was a BOVET ✨ . . . PC: @hairgaragebynatasha
Advertisement
वहीं अब विक्रांत मैसी अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म छपाक में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा अब एक नया प्रोजेक्ट भी उन्हें मिला है, जिसमें वो तापसी पन्नू के अपोजिट दिखाई देंगे.