scorecardresearch
 

कब शादी करेंगे दीपिका के को-स्टार विक्रांत? एक्टर ने दिया ये जवाब

विक्रांत अपनी मॉडल एक्टर गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं. कुछ हफ्तों पहले ही विक्रांत और शीतल ने सगाई भी रचाई थी.

Advertisement
X
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर सोर्स इंस्टाग्राम
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

डेथ इन द गंज और मिर्जापुर जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ ही दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी फिलहाल अपनी फिल्म छपाक के सहारे चर्चा में है. एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी कहती इस फिल्म में लीड भूमिका दीपिका पादुकोण निभा रही हैं. विक्रांत प्रोफेशनल के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ में भी हैप्पी फेज में हैं और उन्होंने बताया कि वे जल्द ही शादी रचाने भी जा रहे हैं.

विक्रांत ने स्पॉटबॉय के साथ खास बातचीत में बताया कि वे मिड 2020 में शादी रचा सकते हैं. वे अपनी मॉडल एक्टर गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं. कुछ हफ्तों पहले ही विक्रांत और शीतल ने सगाई भी रचाई थी.

विक्रांत और शीतल ने साल 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि उन्होंने काफी समय तक अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी साधकर रखी. साल 2017 में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के सहारे फैंस को अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर हिंट देना शुरू किया था. गौरतलब है कि विक्रांत फिल्म छपाक के अलावा एक साइंस-फिक्शन फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं. 

Advertisement

View this post on Instagram

✨ गणेश चतुर्ति की हार्दिक शुभकामनाएँ ✨

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey87) on

साइंस फिक्शन फिल्म में कमाल दिखाएंगे विक्रांत?

इस फिल्म का नाम कार्गो है और इस फिल्म को अनुराग कश्यप और श्लोक शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म में वे श्वेता त्रिपाठी के साथ नजर आएंगे. कुछ समय पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और दर्शकों की इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. वे कुछ समय पहले ब्रोकन वेबसीरीज के दूसरे सीजन में भी दिखे थे. इसके अलावा वे मिर्जापुर 2 को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. अली फजल, पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से शुमार मिर्जापुर के पहले सीजन को काफी सफलता हासिल हुई थी और दर्शक इस गैंग्स्टर ड्रामा शो के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement