scorecardresearch
 

'छपाक' स्टार विक्रांत जल्द करेंगे गर्लफ्रेंड से सगाई? ऐसी है चर्चा

विक्रांत मैसी ने अपनी एक्टिंग से सभी को अपना फैन बना दिया है. उनके लुक के कारण कई लड़कियां भी उनकी दीवानी है. लेकिन अब कई लड़कियों का दिल टूटने वाला है क्योंकि जल्द ही विक्रांत सगाई करने वाले हैं.

Advertisement
X
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर

Advertisement

विक्रांत मैसी ने अपनी एक्टिंग से सभी को अपना फैन बना दिया है. उनके लुक के कारण कई लड़कियां भी उनकी दीवानी है. हालांकि इन सभी फैंस को झटका लग सकता है क्योंकि जल्द ही विक्रांत सगाई करने वाले हैं.

विक्रांत टीवी एक्ट्रेस शीतल ठाकुर को काफी वक्त से डेट कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं. वहीं अब ऐसी खबरें हैं कि विक्रांत और शीतल जल्द ही सगाई करने वाले हैं.

View this post on Instagram

✨ गणेश चतुर्ति की हार्दिक शुभकामनाएँ ✨

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey87) on

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते ही विक्रांत और शीतल की रोका सेरेमनी हुई है जिसमें कुछ खास दोस्तों को ही बुलाया गया था. वहीं अब जल्द ही दोनों सगाई करने वाले हैं. सूत्रों ने पिंकविला को बताया कि विक्रांत और शीतल की रोका सेरेमनी पिछले हफ्ते ही हुई है. इस दौरान केवल कुछ खास दोस्त ही शामिल थे. विक्रांत जल्द ही सगाई करने की तैयारी में हैं.

Advertisement

बता दें कि विक्रांत और शीतल पिछले चार सालों से रिलेशनशिप में है. दोनों ने दिसंबर 2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया लेकिन उन्होंने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया. लेकिन साल 2017 से दोनों खुलकर सामने आने लगे और सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करने लगे.

Advertisement
Advertisement