बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों छपाक फिल्म को लेकर बिजी हैं. एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विक्रांत, दीपिका पादुकोण के पति का किरदार निभाते नजर आएंगे. लुटेरा, दिल धड़कने दो और लिपस्टिक अंडर माय बुर्का जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके विक्रांत के सितारे इस समय आसमां पर हैं. अब खबरें हैं कि विक्रांत ने अपनी फीस बढ़ा दी है.
विक्रांत ने पिछली कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को ध्यान खींचा है. वह फिल्मों को लेकर काफी चूजी है. अच्छी कंटेंट वाली फिल्मों के लिए वह अपनी हामी भरते हैं. बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर्स उन पर खुलकर पैसा लगाने के लिए तैयार रहते हैं. यही वजह है कि अब विक्रांत पहले की अपेक्षा ज्यादा फीस वसूल रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रांत ने अपनी फीस में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की है. हालांकि इस बारे में विक्रांत ने ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि छपाक फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही हैं. दीपिका मुख्य रोल प्ले करने के साथ इस फिल्म को प्रोड्यूसर भी कर रही हैं. इस फिल्म के अलावा विक्रांत, कोंकणा सेन शर्मा की फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में नजर आएंगे.
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया था कि विक्रांत इस फिल्म में अपने किरदार की तैयारी मुंबई के किसी होटल में रहकर कर रहे थे. बताया गया था कि कैरेक्टर के लिए विक्रांत ने एक महीने का समय लिया था. वह अपने हर किरदार के लिए एक अंजान जगह पर जाकर रहते हैं और अपने कैरेक्टर की तैयारी करते हैं. जब फिल्म की शूटिंग शुरू होती है तभी वह सेट पर पहुंचते हैं.