scorecardresearch
 

विन डीजल ने कहा XXX में दीपिका का रोल दुनिया को दीवाना बना देगा

अपनी अपकमिंग फिल्म 'XXX: द रिटर्न ऑफ एक्सेंडर केज' में दीपिका पादुकोण संग काम करने को बेताब हैं विन डीजल.

Advertisement
X

Advertisement

हॉलीवुड के एक्शन स्टार विन डीजल जल्द दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली फिल्म 'XXX: द रिटर्न ऑफ एक्सेंडर केज' में नजर आएंगे. डीजल का कहना है कि दीपिका के साथ काम करने को लेकर वह बेताब हैं.

डीजल की फ्यूरियस-7 में दीपिका का काम करना लगभग तय हो गया था लेकिन समय के चलते ऐसा नहीं हो सका. लेकिन अब 48 साल के जाने माने एक्टर विन डीजल ने एक वीडियो में खुलासा किया है कि 'बाजीराव मस्तानी' की अदाकारा दीपिका के साथ वह काम कर रहे हैं और इसके लिए बड़े बेताब हैं. डीजल ने कहा कि आपने दीपिका के बारे में सुना होगा, वह लंबे समय से उनके साथ काम करना चाहते थे. वह बॉलीवुड के किसी सितारे के साथ काम करने को मरे जा रहे हैं. उनका मानना है कि बॉलीवुड में कई संस्कृतियों का संगम है और वह बहुत उत्सुक हैं. उनका मानना है कि दीपिका का किरदार दुनिया को दीवाना बना देगा.

Advertisement

वहीं दीपिका पादुकोण भी हॉलीवुड में अपनी इस नई पारी के बारे में कह चुकी हैं कि हॉलीवुड में काम करने को लेकर वह उत्साहित और सहमी हुई हैं. आने वाली इस फिल्म का निर्देशन डी. जे. कारूसो करेंगे.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement