बिग बॉस हाउस में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला एक-दूसरे को नीचा दिखाने से बाज नहीं आ रहे. असीम की फैमिली को गाली देने पर सिद्धार्थ को जहां ट्रोल किया जा रहा है. वहीं सिद्धार्थ के बिहेवियर को उनके सपोर्ट्स जस्टिफाई करने में लगे हैं. विंदू दारा सिंह शुरुआत से सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन सिद्धार्थ को सपोर्ट करते-करते वे खुद ही ट्रोलिंग का शिकार हो गए.
सोशल मीडिया पर असीम के भाई उमर रियाज और विंदू दारा सिंह के बीच जंग छिड़ी हुई है. अब उमर ने विंदू के ट्वीट्स के कुछ स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिनमें विंदू ने खुलेआम ट्वीट कर असीम और उनकी फैमिली को अपशब्द कहे और गालियां दीं.
विंदू दारा सिंह ने दी असीम की फैमिली को गाली
विंदू की करतूत का स्क्रीनशॉट काम्या पंजाबी को टैग करते हुए उमर ने लिखा- कहीं आपने मिस ना कर दिया हो कि आपके महान सेलेब्रिटी फ्रेंड विंदू दारा सिंह क्या सोचते हैं, यहां पर इसकी तस्वीर है. दूसरे ट्वीट में विंदू महिलाओं को अपशब्द कह रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि अभी भी आप विंदू जैसे इंसान से जुड़कर गर्व महसूस करेंगी.
Vindu ji ki baat na hi kare to acha hai. Read his tweets last night. Hope u also take a glance at it. Dobara naam nai lengi aap unka . I dont even wanna get associated with that man now! Rahi baat asim ki, paath to vo sid# ko acha pada raha hai.#WeAreProudOfYouAsim https://t.co/TkvZs0FMlQ
— umar riaz (@realumarriaz) December 29, 2019
Aap to ghar main gayi thi aap ne sid ko path nai padaya ke maa baap ki izzat karo aur baap behno pe gali na do or ur purpose was to just show how great sid is?
##WeStandByAsimRiaz https://t.co/TkvZs0FMlQ
— umar riaz (@realumarriaz) December 29, 2019
वायरल स्क्रीनशॉट में विंदू सिद्धार्थ को सपोर्ट करते हुए असीम जा मर जा जैसे कमेंट लिख रहे हैं. वहीं उमर रियाज के फीचर्स और शक्ल का मजाक बना रहे हैं. विंदू ने ये भी लिखा कि असीम लातों का भूत है, वो बातों से नहीं मानने वाला है. ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब काम्या पंजाबी ने उमर की क्लास लगाते हुए कहा था कि विंदू दारा सिंह कम पड़ गए जो मुझसे भिड़ने आ गए हो? काम्या को जवाब देते हुए फिर उमर ने विंदू की पोल उनके सामने खोली.