scorecardresearch
 

विवादों से विंदू दारा सिंह का रहा पुराना नाता, मैच फिक्सिंग-सेक्स रैकेट में आ चुका है नाम

विंदू दारा सिंह ने साल 2009 में लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 3 में हिस्सा लिया था. विंदू इस शो के विजेता भी रहे थे, लेकिन 2013 का साल विंदू के लिए काफी खराब रहा. 2013 में विंदू दारा सिंह का नाम आईपीएल फिक्सिंग में जुड़ा.

Advertisement
X
विंदू दारा सिंह
विंदू दारा सिंह

Advertisement

बॉलीवुड में कई ऐसी शख्सियत हुई हैं जिन्हें आराम से स्टारडम हासिल हो गया. हालांकि कई स्टार्स ने इस स्टारडम को बरकरार रखा तो कई अचानक इंडस्ट्री से विलुप्त हो गए. आज एक ऐसे ही एक्टर का बर्थडे है जिन्हें आपने कई टीवी शो और फिल्मों में देखा होगा. इनका जितना नाम एक्टिंग में रहा है उससे कई ज्यादा इनके साथ विवाद भी चले हैं. हम बात कर रहे हैं विंदू दारा सिंह की.

विंदू दारा सिंह का जन्म 6 मई 1964 को हुआ था. विंदू के पिता मशहूर पहलवान और एक्टर दारा सिंह थे. विंदू ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर की थी. उनकी पहली फिल्म थी करण (1994). इसके बाद उन्होंने 1996 में एक पंजाबी फिल्म में भी काम किया था. बड़े पर्दे की जगह विंदू ने टीवी में काम करने का फैसला किया और कई लोकप्रिय शो का हिस्सा बने. विंदू ने साल 2009 में लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 3 में हिस्सा लिया था. विंदू इस शो के विजेता भी रहे थे, लेकिन 2013 का साल विंदू के लिए काफी खराब रहा.

Advertisement

View this post on Instagram

We don’t know how to celebrate but let’s celebrate all the beautiful April festivities from the sanctuary of our homes and fields ! The look on our faces as we await good times after the #Covid problem gets resolved ! Tab tak be careful #happybaisakhi

A post shared by Vindu dara Singh (@vindusingh) on

मैच फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार हुए थे विंदू दारा सिंह

2013 में विंदू दारा सिंह का नाम आईपीएल फिक्सिंग में जुड़ा. विंदू तब एक जाना-पहचाना चेहरा थे. फिक्सिंग को लेकर शक की सुई इसलिए भी गहराई क्योंकि वह कई मैच में धोनी की पत्नी साक्षी के साथ देखे गए थे. बुकी रमेश वोहरा के बयान के अधार पर पुलिस ने विंदू दारा सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया था. विंदू को उनके घर से गिरफ्तार किया गया था.

इसके अलावा विंदू दारा सिंह का नाम सैक्स रैकेट में भी जुड़ चुका है. 2013 में मुंबई पुलिस ने दावा किया था कि विंदू दारा सिंह का इंटरनेशनल सैक्स रैकेट से भी संबंध है. पुलिस ने बताया था कि उन्हें एक वीडियो फुटेज मिली है जिसमें विंदू दारा सिंह के साथ कजाकिस्तान की कुछ लड़कियां नजर आई हैं और ये वीजा पर आई थीं.

Advertisement
Advertisement